ग्वालियर (Gwalior)। कम कीमत पर ब्राडेंड कपड़े (branded clothing) दिलवाने के बहाने युवक अपनी पड़ोसिन को बडागांव में एक मकान पर लेकर पहुंचा। जहां पहले से उसका दोस्त मौजदू थे। पहले दोस्त ने पड़ोसिन से रेप (neighbor rape) किया फिर उस युवक ने उस महिला को हवस का शिकार बनाया। यही नहीं पीडि़ता को धमकी दी कि अगर उसकी बात नही मानी तो हत्या कर देगे। वारदात को अंजाम देने के बाद उसे हाइवे पर छोडक़र भाग निकले। पीडि़ता किसी तरह मुरार थाने पहुंची और पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
शहीद गेट के पास रहने वाली 33 वर्षीय महिला के साथ गैगरेप हुआ है। उसका पति रायपुर छत्तीसगढ़ में जॉब करता है। वह अपने बच्चों के साथ रहती है। कुछ समय पहले महिला की पड़ोसी मोनू कुशवाह से जान पहचान हो गई थी। एक दो बार मोनू ने उसकी मदद भी की । उसका घर पर भी आना जाना शुरू हो गया था। सोमवार को मोनू ने उसे फोन करके कहा कि उसके पास नए ब्रांडेड कपड़ों का अच्छा कलेक्शन आया है और वह गोदाम चले और अपने लिए अच्छे कपड़े पसंद कर ले। उसकी बातों में आकर महिला बारादरी चौराहा पहुंची तो यहां मोनू उसका बाइक पर इंतजार करता मिला।
मोनू उसे बाइक से लेकर बड़ागांव हाइवे पर लेकर पहुंचा और यहां पर एक कमरे के बने हुए मकान को अपना ऑफिस बताया। यहां पर उसका दोस्त सोनू कुशवाह मौजूद था। महिला से लाइट सही कराने की बात कहकर मोनू बाहर निकल गया। उसके जाते ही सोनू ने महिला को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानेगी तो उसकी हत्या कर देंगे। जबकि मोनू बाहर पहरेदारी कर रहा था। कुछ देर बाद मोनू भी अंदर आया और उसने भी महिला साथ गलत काम किया। इस दौरान सोनू बाहर पहरा देता रहा।
खुरैरी चौराहे के पास छोडक़र भागे
वारदात के बाद मोनू और सोनू महिला को खुरैरी चौराहे के पास छोडक़र फरार हो गए। घटना की शिकार विवाहिता किसी तरह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी तो सोनू कुशवाह पुलिस के हाथ लग गया है, जबकि मोनू अभी पुलिस के हाथ नहीं आया है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
सीधी बात
महिला की शिकायत पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर एक आरोपी को दबोच लिया है, जबकि दूसरा अभी फरार है और उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
विनायक शुक्ला, टीआई मुरार थाना