• img-fluid

    भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पुर्तगाल के PM एंटोनियो कोस्टा ने दिया इस्तीफा

  • November 08, 2023

    लिसबन (lisbon)। पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा (Portuguese Prime Minister Antonio Costa) ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन पर भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं। इन आरोपों की जांच के सिलसिले में पुर्तगाल की पुलिस ने मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर छापा मारा था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

    हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि पुर्तगाली राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा जल्द ही कोस्टा का इस्तीफा स्वीकार कर लेंगे।

    इस्तीफा देते हुए रो पड़े एंटोनियो
    2015 में पुर्तगाल के प्रधानमंत्री बने सोशलिस्ट पार्टी के नेता कोस्टा ने अपनी बेगुनाही का बचाव किया और वर्षों से उनके समर्थन के लिए अपने परिवार को धन्यवाद देते हुए रो पड़े।

    टेलीविजन पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि वह आपराधिक कार्यवाही का विषय बन गए और कोई भी अवैध कार्य मेरी अंतरात्मा पर भारी नहीं पड़ता।

    कोस्टा ने आगे बताया, ‘मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री के कार्यालय की गरिमा आपकी ईमानदारी या आपके अच्छे आचरण के बारे में किसी भी संदेह के साथ संगत नहीं है और यहां तक कि किसी भी आपराधिक कृत्य के व्यावहारिक संदेह के साथ भी नहीं। इसलिए, इन परिस्थितियों में जाहिर है मैने ये इस्तीफा दिया है।’



    क्या कहती है जांच
    बयान में कहा गया है कि जांच उत्तरी पुर्तगाल में लिथियम अन्वेषण रियायतों और देश के दक्षिणी तट पर साइन्स में एक हाइड्रोजन-ऊर्जा उत्पादन संयंत्र और डेटा सेंटर से संबंधित है।

    अभियोजक के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जांच से पता चला है कि संदिग्धों ने अन्वेषण रियायतों के संबंध में ‘प्रक्रियाओं को अनवरोधित करने के लिए कोस्टा के नाम और अधिकार का इस्तेमाल किया था।

    भ्रष्टाचार में प्रधानमंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ गिरफ्तार
    पुर्तगाली पुलिस ने भ्रष्टाचार की जांच के तहत सार्वजनिक भवनों और अन्य संपत्तियों पर कई छापे मारते हुए प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के चीफ ऑफ स्टाफ विटोर एस्कारिया को गिरफ्तार किया है।

    अभियोजक के कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि जांच न्यायाधीश ने एस्कारिया, साइन्स के मेयर और तीन अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसमें कहा गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्री जोआओ गलाम्बा और देश की पर्यावरण एजेंसी के प्रमुख संदिग्धों के रूप में नामित लोगों में से थे।

    Share:

    इस्राइल-हमास की जंग के बीच फलस्तीनी राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश, देखे वीडियो 

    Wed Nov 8 , 2023
    यरुशलम। इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष को अब एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। जहां ज्यादातर देश इस वक्त गाजा पट्टी में जारी इस्राइली हमलों को रोकने की मांग कर रहे हैं। तो वहीं, कुछ इस्लामिक संगठन और आतंकी इस युद्ध के जरिए अपने हित साधने में जुटे हैं। ऐसे ही एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved