• img-fluid

    पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से दी शिकस्‍त, 16 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

  • December 07, 2022

    दोहा। कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप (fifa world cup) के आखिरी प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल (team portugal) ने इतिहास (history) रचते हुए वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वर्ल्ड कप में पूरे 16 साल के इंतजार के बाद पुर्तगाल की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. मंगलवार को खेल गए मुकाबले में पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड (Switzerland) को 6-1 के बड़े अंतर से मात दी और अपनी जगह सुपर-8 में सुनिश्चित की.

    गोंजालो रहे मैच के हीरो
    स्विट्जरलैंड के खिलाफ पुर्तगाल के जीत के हीरो गोंजालो रामोस रहे. उन्होंने इस मुकाबले में तीन गोल की हैट्रिक लगाते हुए तीन गोल दागे. रामोस ने इस मुकाबले के 17वें मिनट, 51वें मिनट और 67वें मिनट पर गोल किया. यह फीफा वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक भी थी. इस मुकाबले में रामोस को स्टार पुर्तगाली खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जगह पर अंतिम एकादश में चुना गया था. उन्होंने अपने स्थान को बखूबी निभाया भी और मैच में तीन गोल दाग टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.


    6-1 के बड़े अंतर से स्विट्जरलैंड को हराया
    फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल (pre quarter final) के अंतिम मुकाबले में पुर्तगाल ने शानदार खेल दिखाया. मैच के शुरूआज से उन्होंने स्विश टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा. पुर्तगाल ने इस मैच में 17वें, 51वें, 33वें, 55वें 67वें और 90+2 मिनट पर गोल किया. स्विट्जरलैंड इस मुकाबले में एक ही गोल करने में सफल हुआ उनके टीम के लिए यह गोल मैनुअल अकांजी ने किया. हालांकि इसके बाद स्विश टीम एक भी गोल नहीं कर पाई और इस मुकाबले को 6-1 के बड़े अंतर से हार गई.

    आपको बता दें कि पुर्तगाल की टीम पूरे 16 बाद फुटबॉल वर्ल्ड के इतिहास क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. इससे पहले पुर्तगाली टीम साल 2006 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची. उस साल टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कहां तक पहुंच पाती है.

    Share:

    गृह मंत्रालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा का खाका तैयार

    Wed Dec 7 , 2022
    जम्मू/नई दिल्ली। कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में आतंकी घटनाओं में हो रही लगातार गिरावट के बावजूद कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा केंद्र (security Center) के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। मंगलवार को इस बाबत नई दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में इससे निपटने की रणनीति (strategy) बनाई गई। साथ ही कश्मीरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved