आज के इस आधुनिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक डिवाइस लांच कर रही है । इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Portronics ने अपने पोर्टफोलियो में नया डिवाइस शामिल करते हुए इन-कार ब्लूटूथ रिसीवर लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को यूजर्स अपने साधारण कार स्टीरियो को ब्लूटूथ से लैस करने में सक्षम है। इस डिवाइस की खासियत है कि कार ड्राइविंग करते समय फोन कॉल्स को रिसीव करने या आरामदेह तरीके से म्यूजिक स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं। Auto 12 एक ऐड ऑन ब्लूटूथ किट है और यह आपके साधारण म्यूजिक सिस्टम और कार स्टीरियो को बड़ी आसानी से बिना वायरलेस डिवाइस में बदल सकता है।
Portronics Auto 12 की कीमत और उपलब्धता
Portronics Auto 12 को भारतीय बाजार में 1,499 रुपये की कीमत के साथ लाॅन्च किया गया है। यूजर्स इसे देशभर में सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके साथ यूजर्स को एक साल की वारंटी भी मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved