• img-fluid

    शुरू नहीं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का पोर्टल

  • December 26, 2021

    • बेरोजगार युवा नहीं कर पा रहे आवेदन
    • सेवा क्षेत्र में 25 तो मेन्युफेक्चरिंग उद्योग के लिए 50 लाख के लोन पर 3 फीसदी दिया जाना है ब्याज अनुदान
    • 18 से 40 वर्ष की उम्र तय करने के कारण 40 वर्ष से ऊपर के लोग तो वैसे ही हो जाएंगे बाहर

    भोपाल। कुछ समय पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेरोजगार युवाओं को खुद का उद्यम स्थापित करने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना लाने की घोषणा की थी। यह पूर्व लागू स्वरोजगार योजनाओं का नया स्वरूप है। कोविड-19 के कारण पिछले दो वर्षों से बेरोजगार युवा लोन के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र (डीआईसी) के चक्कर काट रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को लागू तो कर दिया गया है लेकिन अभी तक इसके पोर्टल पर शुरू नहीं होने के कारण युवा इसके लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही इस योजना का इंतजार कर रहे युवाओं का कहना है कि इसमें 18 से 40 वर्ष की उम्र तय करने से अधिकांश लोग तो इससे वैसे ही बाहर हो जाएंगे। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग (एमएसएमई) की ओर से प्रदेश के युवाओं को उद्योग, सेवा या व्यवसाय के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरूआत की गई है। इसका लाभ नए उद्योग स्थापित करने वालों को मिलेगा। इसके तहत सेवा क्षेत्र में 25 लाख व मेन्युफेक्चरिंग उद्योग के लिए 50 लाख के लोन पर 3 फीसदी ब्याज अनुदान दिया जाएगा।

    शर्तें व सुविधा
    योजना के तहत 7 वर्ष के लिए 3 फीसदी ब्याज अनुदान मिलेगा। सेवा क्षेत्र के लिए 1 से 25 लाख व विनिर्माण उद्योग स्थापित करने के लिए 1 से 50 लाख रुपए का लोन मिलेगा। इसके लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए। आयकरदाता होने पर तीन साल की विवरणी देनी होगी। आय 12 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। केंद्र व राज्य की स्वरोजगार योजना के लाभान्वित व किसी तरह के डिफाल्टर को लाभ नहीं मिलेगा।

    बंद पड़ी हैं युवा उद्यमी योजना
    उधर, कोरोना संक्रमण काल के चलते पिछले दो वर्षों से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के मौके मुहैया दिलाने के उद्धेश्य से चलाई जा रही योजनाएं भी बंद चल रही हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए शहर के बेरोजगार युवा काफी समय से जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र (डीआईसी) के चक्कर लगाते आ रहे हैं। 2015 में शुरू की गई इन योजनाओं में स्वरोजगार योजना में 50 हजार से 10 लाख तो युवा उद्यमी योजना में 10 लाख से 2 करोड़ तक का लोन दिया जाता था। अब इनसे लोन और सब्सिडी कुछ भी नहीं मिल पा रहा है।

    पोर्टल चालू होते ही आवेदन लेना शुरू होंगे
    उधर, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि अभी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के पोर्टल पर काम चल रहा है, जैसे ही पोर्टल चालू हो जाएगा आवेदन लेना शुरू हो जाएंगे। जहां तक उम्र की बात है तो शायद ये योजना सिर्फ युवा वर्ग को ध्यान में रखकर लाई गई है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में जानकारी लेने के लिए युवा कार्यालय पहुंच रहे हैं। बाकी पुरानी योजनाएं अभी बंद हैं।

    Share:

    अब ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण भी ऑनलाइन

    Sun Dec 26 , 2021
    क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं भोपाल। परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण को भी आनलाइन कर दिया है। नवीनीकरण के लिए भी आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी, घर बैठे वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर नवीनीकरण कर सकते हैं। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस सेवा की शुरुआत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved