मुंबई (Mumbai)। पोर्श (porsche) ने 911 कैरेरा रेंज लॉन्च कर दी है। इसे कैरेरा और GTS मॉडल में लॉन्च किया गया है। ये एक नई हाइब्रिड-टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। पोर्शे इंडिया (Porsche India) ने नई 911 कैरेरा और कैरेरा 4 GTS की बुकिंग शुरू कर दी है। 911 कैरेरा की कीमत 1.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) और कैरेरा 4 GTS मॉडल की कीमत 2.75 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
कार निर्माता ने 29 मई को पहली हाइब्रिड 911 लॉन्च की थी और अब इसके इंडियन मॉडल 911 कैरेरा रेंज को लॉन्च किया गया है। कारों की डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी, जिसमें फ्रेश लुक, एडवांस इंटीरियर, बेहतर हैंडलिंग और अधिक पावर मिलता है।
दिलचस्प बात ये है कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी ने कार निर्माता को दो यूनिट्स के बजाय एक इलेक्ट्रिक टर्बोचार्जर लाने में मदद की है। यह हाइब्रिडाइजेशन 7वीं जेनरेशन के 911 के मिड-साइकल मेकओवर का पार्ट है, जो इसे लगभग 526bhp की पावर और 610Nm का टॉर्क जेनरेट करने में हेल्प करता है। मानक 911 मॉडल डुअल टर्बो के साथ 3.0-लीटर फ्लैट-6 इंजन का यूज जारी रखती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved