नई दिल्ली। आज OTT प्लेटफॉर्म पर परेसी जा रही भाषा और सामग्री को लेकर आए दिन जहां कई सामाजिक संगठन अपना विरोध कर रहे है तो वहीं अब राज्य सभा (Rajya Sabha) में मुद्दा उठाया गया। इस पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म (Over-the-top media service) को लेकर गाइडलाइन और डायरेक्शन तैयार हो चुके हैं, जल्द ही इन्हें लागू किया जाएगा।
बता दें कि लॉकडाउन के बीच लोगों ने मनोरंजन के लिए सिनेमाघर की जगह OTT प्लेटफॉर्म को चुना। OTT प्लेटफॉर्म की बढ़ती मांग को देखते हुए हर निर्माता-निर्देशक इस पर काम करता नजर आ रहा है, लेकिन इसके साथ इन प्लेटफॉर्मों पर कई तरह की शिकायत भी दर्ज की गई है। जिसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर इन प्लेटफॉर्मों के लिए नई गाइडलाइंस जारी करने जा रही हैं। जिसका डायरेक्शन तैयार हो चुका है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कहना है कि जल्द ही इसे लागू किया जा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved