पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को एक और कामयाबी मिली है। शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के लगभग 10 घंटे बाद क्राइम ब्रांच ने नेरुल इलाके से रयान थारप नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस केस में अब तक राज सहित 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
तो दूसरी तरफ मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में फंस गए हैं। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि राज कुंद्रा एक यूके सिटीजन हैं. तो क्या उन्हें इसका फायदा मिल सकता है।
कुंद्रा की विदेशी नागरिकता मामले में कानूनी जानकारों का कहना है कि राज कुंद्रा ब्रिटेन के नागरिक हैं, इस बात से उनकी जमानत अर्जी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि अभियोजन पक्ष यह तर्क दे सकता है कि चूंकि राज कुंद्रा भारतीय नागरिक नहीं हैं, इसलिए उनके फरार हो जाने की संभावना और जोखिम है।
विदित हो कि कारोबारी राज कुंद्रा का विवादों से कोई नया नाता नहीं है यह तो पुराने मामलों से जुड़ा है। आईपीएल फिक्सिंग से लेकर अंडरवर्ल्ड से डील करने तक कई विवादों में राज कुंद्रा का नाम आ चुका है। पोर्नोग्राफी के इस मामले में भी कुंद्रा की गिरफ्तारी की पटकथा इसी साल फरवरी में उस वक्त लिखी गई थी जब उनके खिलाफ 4 फरवरी 2021 को मुंबई क्राइम ब्रांच ने मालवानी थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved