img-fluid

पोर्नोग्राफी मामला: राज कुंद्रा के ऑफिस में फिर हुई छानबीन, पुलिस के हाथ लगा सीक्रेट लॉकर

July 25, 2021


राज कुंद्रा (Raj Kundra) के केस से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आया है। अश्लील फिल्मों (porn movies) के कथित निर्माण और उन्हें कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने से जुड़े मामले में राज कुंद्रा के ऑफिस पर मुम्बई पुलिस ने फिर से छानबीन की थी। शनिवार को हुई इस छानबीन में एक छिपा हुआ लॉकर मिला है, जिसमें कई सारे कागजात हैं, पुलिस ने इनको जब्त कर लिया है। बता दें कि मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कुंद्रा की पुलिस हिरासत शुक्रवार को 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी थी।

मुम्बई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को अंधेरी वेस्ट में स्थित राज कुंद्रा के दफ्तर वियान कंपनी में फिर से तलाशी की थी। यहां पुलिस ने एक लॉकर को जब्त किया। बताया गया है कि इस लॉकर को दफ्तर में छिपाकर रखा गया था। इसमें बिजनेस, क्रिप्टोकरंसी से जुड़ बहुत सारे कागजात बरामद हुए हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच इनका अध्यन कर रही है।

राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच इस मामले में आर्थिक गड़बड़ी के एंगल की भी जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच को ऐसी आशंका है कि राज कुंद्रा ने कथित पॉर्न मूवीज बनाकर काफी पैसा कमाया, जिसे उन्होंने क्रिकेट बेटिंग और क्रिप्टोकरंसी में लगा दिया।



19 जुलाई को गिरफ्तार किए गए थे राज कुंद्रा
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (actress shilpa shetty) के पति, कुंद्रा को शहर की पुलिस की अपराध शाखा ने 19 जुलाई की रात को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने कहा था कि 45 वर्षीय कारोबारी अश्लील सामग्री के निर्माण एवं बिक्री की अवैध गतिविधि से आर्थिक लाभ कमा रहे थे। पुलिस ने दावा किया कि उसने कुंद्रा का मोबाइल फोन जब्त किया है और इसमें मौजूद सामग्रियों की जांच जरूरी है और साथ ही उनके कारोबारी सौदों एवं लेन-देन को भी देखना होगा।

कुंद्रा के अलावा, पुलिस ने दूसरे आरोपी रयान थोरपे को भी अदालत में पेश किया। अदालत ने उसकी हिरासत की अवधि भी 27 जुलाई तक बढ़ा दी।

Share:

MP : सिमरिया से सतना जा रही तेज रफ्तार बस पलटी, कई यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर

Sun Jul 25 , 2021
सतना । सिमरिया से सतना (Satna) की ओर आ रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गए जबकि 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों अस्पताल पहुंचाया. यह हादसा (accident) सामने से आर रही एक गाड़ी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved