मुंबई। पोर्न फिल्म रैकेट मामले (porn movie racket case) में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (actress shilpa shetty) के पति और कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने पोर्न फिल्म रैकेट मामले (porn movie racket case) में उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज (Anticipatory bail plea rejected) कर दिया है.
बता दें कि राज कुंद्रा(Raj Kundra), अभिनेत्री पूनम पांडे(Poonam Pandey), और शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) समेत कुल 6 लोगों ने अग्रिम जमानत के लिए ये याचिका लगाई थी. राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट को जवाब देते हुए कहा था कि वीडियो कामुक हो सकते हैं लेकिन सेक्सुअल गतिविधि को नहीं दिखाते हैं.
राज कुंद्रा को इससे पहले इसी साल जुलाई में पोर्न फिल्म के ही एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसकी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही थी. उन्हें उस मामले में सितंबर महीने में जमानत मिली थी. हालांकि जस्टिस एन डब्ल्यू साम्ब्रे ने इन सभी आरोपियों की किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अंतरिम सुरक्षा को 4 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. मुंबई पुलिस के साइबर सेल में दर्ज पोर्न रैकेट के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे राज कुंद्रा ने अदालत को बताया कि आईटी अधिनियम की धाराएं, 67, और 67 (ए) भारत में लागू नहीं हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved