img-fluid

पाकिस्तान के मैच में गूंजा पॉर्न स्टार का नाम, पाकिस्तानी कमेंटेटर Live मैच में ‘बदनाम’

January 05, 2023

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट वैसे ही पिच को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो रहा है लेकिन अब एक नए मामले की वजह से उसका एक पूर्व क्रिकेटर जमकर ट्रोल हो रहा है. बात हो रही है बाजिद खान की जिन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक ऐसी गलती कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल बाजिद खान ने लाइव मैच में न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी का नाम लेने के बजाए पॉर्न स्टार का नाम ले लिया.

बाजिद खान को डैनी मॉरिसन का नाम लेना था लेकिन वो डैनी डेनियल्स बोल गए. बता दें डैनी डेनियल्स अमेरिकी पॉर्न स्टार हैं. पाकिस्तानी कमेंटेटर के उनका नाम लेने का वीडियो उनतक पहुंचा तो उन्होंने पाकिस्तानी टीम में एंट्री की डिमांड कर डाली. डैनी डेनियल्स ने इस वीडियो पर जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे टीम में लें कोच.’

कौन हैं बाजिद खान?
बता दें बाजिद खान फुल टाइम कमेंटेटर हैं. बाजिद पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट और 5 वनडे मैच खेल चुके हैं. बाजिद का करियर 6 इंटरनेशनल मैचों के बाद ही खत्म हो गया. वैसे बाजिद ने पाकिस्तान में 151 फर्स्ट क्लास मैच खेले. इसके अलावा उन्होंने 112 लिस्ट ए और 17 टी20 मैच भी खेले हैं.


बाजिद की फिसली जुबान
बता दें बाजिद खान ने जानबूझकर ये काम नहीं किया. गलती से उनके मुंह से डैनी मॉरिसन की जगह डैनी डेनियल्स का नाम निकल गया. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तान का ये खिलाड़ी जमकर ट्रोल हो रहा है.

बता दें कराची टेस्ट में पिच की वजह से भी पीसीबी और पाकिस्तानी टीम पर सवाल उठ रहे हैं. पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद एक बार फिर कराची में पाटा पिच बनी है. इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने तो यहां तक पूछ लिया कि क्या बाबर आजम के लिए इस तरह की पाटा पिच बनाई जाती है. या फिर पीसीबी से इस तरह के आदेश दिए जाते हैं.

Share:

  • DTC बस में लड़की के सामने पैंट खोलकर की गंदी हरकत, लोगों ने धुना तो फूट-फूट कर रोया

    Thu Jan 5 , 2023
    नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक और घिनौनी हरकत सामने आई है. रोहिणी इलाके में बस में बैठे व्यक्ति ने लड़की के सामने मास्टरबेट करने लगा. इस गंदी हरकत को लेकर बस में मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. मार्शल ने शख्स को डांट फटकार लगाई और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved