• img-fluid

    डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गवाही देने पेश हुई पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल, पहली मुलाकात पर क्या कहा?

  • May 08, 2024


    न्यूयार्क। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ जारी यौन संबंधों (Sexual Relations) को लेकर चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में पोर्न स्टार (Porn star) स्टॉर्मी डेनियल (Stormy Daniels) ने मंगलवार को गवाही (testify) दी। गवाही के दौरान डेनियल 2006 में गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान हुई पहली मुलाकात (first meeting) की जानकारी दी।


    ट्रंप ने खुद को बताया निर्दोष
    ट्रंप पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान यौन संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए डेनियल को 1.30 लाख डॉलर देने का आरोप है। हालांकि, ट्रंप ने डेनियल के साथ यौन संबंध बनाने से इनकार किया है और खुद को निर्दोष बताया। बता दें कि इस मामले में आदेशों का उल्लंघन करने पर अदालत अब तक पूर्व राष्ट्रपति पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना लगा चुकी है। इसके साथ ही कोर्ट ने आदेशों के दोबारा उल्लंघन पर जेल भेजने की भी चेतावनी दी है।

    स्टार्मी डेनियल ने बताया कब हुई थी ट्रंप से पहली मुलाकात
    45 वर्षीय पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल का वास्तविक नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है। उन्होंने गवाही के दौरान अभियोजकों के सवाल पर जूरी को बताया कि ट्रंप से उनकी पहली मुलाकात 2006 में लेक ताहो गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान हुई थी। वहां ट्रंप प्रतिस्पर्धी थे। डेनियल ने बताया कि फिल्म निर्देशित किए जाने की जानकारी ट्रंप ने उन्हें काफी स्मार्ट बताया।

    गवाही के दौरान परेशान नजर आए ट्रंप
    पोर्न स्टार ने बताया कि कुछ देर बाद ट्रंप के बॉडीगार्ड उनके पास आए और ट्रंप के साथ रात्रि भोज करने का निमंत्रण दिया। हालांकि, उन्होंने शुरुआत में मना कर दिया लेकिन एक प्रचारक द्वारा इससे फायदा होने की बात समझाने पर वह राजी हो गईं। उन्होंने बताया कि होटल पहुंचने पर ट्रंप ने केवल पजामे में उनका स्वागत किया था।

    डेनियल ने बताया कि इस मुलाकात में उन्होंने पहनावे को लेकर उनका मजाक उड़ाया था। उन्होंने बताया कि वर्तमान पत्नी मेलानिया से शादीशुदा होने के दौरान उनके बीच अंतरंग संबंध बने। गवाही के दौरान ट्रंप काफी परेशान नजर आए।

    Share:

    पाक ने तालिबान पर लगाया चीनी इंजीनियरों की हत्या का आरोप, कहा- अफगानिस्तान में रची गई थी साजिश

    Wed May 8 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । इसी साल मार्च के आखिरी हफ्ते में पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पांच चीनी इंजीनियरों (Chinese engineers) की हत्या का ठीकरा तालिबान पर फोड़ते हुए पाक सेना ने कहा है कि इसकी साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिस रिलेशंस (ISPR) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved