मुंबई। पॉर्न रैकेट केस (porn racket case) में मुंबई क्राइम ब्रान्च(Mumbai Crime Branch) के अधिकारियों ने बुधवार को एस्प्लेनेड कोर्ट (Esplanade Court) में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल (Supplementary charge sheet filed) की. चार लोगों के खिलाफ यह चार्जशीट दाखिल (charge sheet filed) की गई है जिसमें राज कुंद्रा(Raj Kundra), रेयान थोरपे, यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव और प्रदीप बख्शी शामिल हैं. रेयान थोरपे, वियान एंटरप्राइजेज के आईटी हेड हैं. यश उर्फ अरविंद वॉन्टेड है और कथित तौर पर सिंगापुर में रह रहा है. वहीं, राज कुंद्रा (Raj Kundra) के ब्रदर इन लॉ प्रदीप बख्शी के लंदन में होने की बात कही जा रही है.
मुंबई क्राइम ब्रान्च के अधिकारियों के मुताबिक चार्जशीट करीब 1467 पन्ने की है जिसमें 43 गवाहों के बयान हैं. 43 गवाहों में पांच गवाहों ने सीआरपीसी के सेक्शन 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया है. बता दें कि यह मामला इस साल फरवरी में सामने आया था. इस मामले में अप्रैल के महीने में पहली चार्जशीट 9 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved