कोलकाता। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री (bengali film industry) की जानी-मानी अभिनेत्री के बारे में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। अभिनेत्री को पॉकेट मारी के आरोप में हिरासत में लिया गया है। ये अभनेत्री हैं रूपा दत्ता (Rupa Dutta) जो बंगाल फिल्म इंडस्ट्री का एक परिचित चेहरा है। रूपा (Rupa Dutta) बांग्ला की कई फिल्मों, सीरियल्स आदि में नजर आ चुकी हैं। उनके पॉकेट मारी के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद हर कोई हैरान है। कोलकाता पुलिस का कहना है कि अभिनेत्री रूपा दत्ता को कथित तौर पर लोगों का ध्यान भटका कर चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर (International Kolkata Book Fair) के दौरान ये सनसनीखेज घटना हुई। टीवी शो (tv show) में काम करने वाली रूपा दत्ता को शनिवार उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब एक पुलिसकर्मी ने उन्हें एक कचरे के डिब्बे में एक खाली पर्स फेंकते हुए देख लिया। बिदान नगर नार्थ पुलिस स्टेशन (Bidan Nagar North Police Station) के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में लिया और जब कई सवालों के जवाब पूछे गए तो वो सकपका गई। उसके पास से तलाशी के दौरान एक बैग में कई पर्स और 75 हजार रुपये कैश बरामद हुए। इसके बाद रूपा को ध्यान भटकाकर चोरी करने के (केपमारी) के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में पुलिस आगे की जांच की जा रही है कि इस क्या इस अपराध में रूपा के साथ कोई और अन्य व्यक्ति भी शामिल था। रूपा दत्ता पहले भी सुर्खियों में रही हैं, जब उन्होंने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर एक शख्स के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट्स (screenshots) सोशल मीडिया पर शेयर कर तहलका मचा दिया था। इसमें प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक का पहला नाम था। हालांकि इस मामले की जांच में पुलिस को कुछ ठोस नहीं मिला। रूपा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने या जमानत का फैसला हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved