img-fluid

‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ में चंद्रावत के रोल में आए पॉपुलर एक्टर अलीहसन तुराबी

June 17, 2023

मुंबई (Mumbai) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) के ऐतिहासिक महाधारावाहिक पुण्यश्लोक अहिल्याबाई‘ (Punyashlok Ahilyabai) ने मालवा की दयालु रानी अहिल्याबाई होल्कर (Rani Ahilyabai Holkar) की उल्लेखनीय कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है। चाहे शिक्षाविधवा विवाह और नारी सशक्तिकरण का समर्थन होया फिर अपने पति के गुजर जाने के बाद शाही दरबार का कुशल संचालन होअहिल्याबाई ने हर जिम्मेदारी बखूबी निभाई और यह साबित किया कि महानता लिंग या जन्म से नहीं बल्कि कर्मों से आती है।

पिछले दो दशकों से अलग-अलग किरदार निभाकर टेलीविजन प्रेमियों का दिल जीतने के बाद एक्टर अलीहसन तुराबी अब पुण्यश्लोक अहिल्याबाई‘ में एक खास भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह एक्टर कपटी चंद्रावत का रोल निभाएंगेजो अहिल्याबाई से मालवा का साम्राज्य छीन लेना चाहता है। अपने किरदार के बारे में बताते हुए अली हसन कहते हैं, “पुण्यश्लोक अहिल्याबाई भारतीय टेलीविजन का ग्राउंडब्रेकिंग शो हैजिसमें अहिल्याबाई के जीवन के असाधारण उतार-चढ़ाव दिखाए गए हैं।



इंदौर का होने के नाते मैं हमेशा से होल्कर राजवंश की जीवन गाथा से प्रभावित रहा हूं। जब मुझे चंद्रावत का रोल ऑफर किया गयातो मैंने इसे स्वीकार करने में जरा भी संकोच नहीं किया क्योंकि मैंने अपने दिल में कहीं ना कहीं यह ख्वाहिश पाल रखी थीजो अब यह पूरी हो गई है। चंद्रावत के रोल के साथ मैं एक डार्क कैरेक्टर की बारीकियां सामने लाऊंगाजो मालवा की धरती पर कब्जा करने का इरादा रखता हैजिस पर बहादुर रानी अहिल्याबाई होल्कर राज करती हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि कैसे अहिल्याबाई चंद्रावत और उसकी खतरनाक सेना से अपनी जमीन की रक्षा करती हैजो उनकी अपनी सेना से कहीं ज्यादा है। शो के इस अध्याय में लालच और दृढ़ निश्चय का युद्ध होगा और मैं अपने किरदार में अपना क्रिएटिव ट्विस्ट जोड़ना चाहता हूं। उम्मीद है मैं अहिल्याबाई के कट्टर दुश्मन के इस रोल के साथ न्याय कर पाऊंगा।”

इस भव्य धारावाहिक के कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव बताते हुए अलीहसन कहते हैं, “पुण्यश्लोक अहिल्याबाई की पूरी टीम बेहद मिलनसार और सपोर्टिव है। मुझे इन शानदार कलाकारों के साथ काम करने में बहुत मजा आता है। मुझे अपने इस नए सफर का बेसब्री से इंतजार है और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक मुझे अपना प्यार देंगे और आने वाली कहानी पसंद करेंगेजैसा कि वे हमेशा से करते आए हैं।”

कहानी में आगे दर्शक देखेंगे कि अहिल्या मलयराव का समर्थन करती हैं और आने वाले युद्ध में चंद्रावत का सामना करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करती हैं। क्या अहिल्याबाई चंद्रावत और उसकी तीन लाख सैनिकों की विशाल सेना के हमले से मालवा की रक्षा कर पाएंगी?

Share:

MP के इन 3 जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे PM मोदी, देखें शेड्यूल

Sat Jun 17 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साल के आखिर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले केंद्रीय नेताओं की आवाजाही शुरू हो गई है. इसी सिलसिले में 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी मध्य प्रदेश आ रहे हैं. इस दौरान धार, भोपाल और शहडोल (Dhar, Bhopal and Shahdol) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved