मुंबई (Mumbai) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) के ऐतिहासिक महाधारावाहिक ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई‘ (Punyashlok Ahilyabai) ने मालवा की दयालु रानी अहिल्याबाई होल्कर (Rani Ahilyabai Holkar) की उल्लेखनीय कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है। चाहे शिक्षा, विधवा विवाह और नारी सशक्तिकरण का समर्थन हो, या फिर अपने पति के गुजर जाने के बाद शाही दरबार का कुशल संचालन हो, अहिल्याबाई ने हर जिम्मेदारी बखूबी निभाई और यह साबित किया कि महानता लिंग या जन्म से नहीं बल्कि कर्मों से आती है।
पिछले दो दशकों से अलग-अलग किरदार निभाकर टेलीविजन प्रेमियों का दिल जीतने के बाद एक्टर अलीहसन तुराबी अब ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई‘ में एक खास भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह एक्टर कपटी चंद्रावत का रोल निभाएंगे, जो अहिल्याबाई से मालवा का साम्राज्य छीन लेना चाहता है। अपने किरदार के बारे में बताते हुए अली हसन कहते हैं, “पुण्यश्लोक अहिल्याबाई भारतीय टेलीविजन का ग्राउंडब्रेकिंग शो है, जिसमें अहिल्याबाई के जीवन के असाधारण उतार-चढ़ाव दिखाए गए हैं।
इस भव्य धारावाहिक के कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव बताते हुए अलीहसन कहते हैं, “पुण्यश्लोक अहिल्याबाई की पूरी टीम बेहद मिलनसार और सपोर्टिव है। मुझे इन शानदार कलाकारों के साथ काम करने में बहुत मजा आता है। मुझे अपने इस नए सफर का बेसब्री से इंतजार है और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक मुझे अपना प्यार देंगे और आने वाली कहानी पसंद करेंगे, जैसा कि वे हमेशा से करते आए हैं।”
कहानी में आगे दर्शक देखेंगे कि अहिल्या मलयराव का समर्थन करती हैं और आने वाले युद्ध में चंद्रावत का सामना करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करती हैं। क्या अहिल्याबाई चंद्रावत और उसकी तीन लाख सैनिकों की विशाल सेना के हमले से मालवा की रक्षा कर पाएंगी?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved