img-fluid

पोप फ्रांसिस बोले- कुछ लोग चाहते हैं कि मैं जिंदा न रहूं

September 23, 2021

रोम। पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनकी भद्दी टिप्पणियां (rude comments) शैतान का काम(devil’s work) हैं। हाल में हुई आंतों की सर्जरी(intestinal surgery) के बाद कुछ लोग चाहते थे कि मैं जिंदा न रहूं। पादरी ने यह बात हाल ही में अस्पताल से स्लोवाकिया (Slovakia) पहुंचने के बाद उस वक्त कही जब उनसे पूछा गया कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं। पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने मजाकिया लहजे में कहा- अब भी जिंदा हूं, जबकि कुछ लोग चाहते थे कि मैं मर जाऊं।



पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने कहा, मुझे पता है कि पादरी लोग बैठकें करने लगे थे और कह रहे थे कि पोप की हालत जो बताई जा रही है असल में वह उससे भी ज्यादा खराब है। वे आगे की तैयारी कर रहे थे। सब्र रखिए, ईश्वर का शुक्र है कि मैं ठीक हूं। पोप फ्रांसिस की जुलाई में सर्जरी हुई थी।
बड़ी आंत का 33 सेंटीमीटर हिस्सा निकाला गया था। इसके बाद पोप ने 12 से 15 सितंबर को हंगरी-स्लोवाकिया की यात्रा की थी। सर्जरी के बाद यह उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा थी। दरअसल, पोप के दस दिन अस्पताल में रहने पर इटली में कयास लग रहे थे कि शायद अब पोप इस्तीफा दे देंगे और खबरों में पोप के वारिस के बारे में बारे की जा रही थीं।

Share:

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार: बीते 24 घंटे में संक्रमण के मामले 31 हजार के पार, 282 लोगों की हुई मौत

Thu Sep 23 , 2021
नई दिल्ली। गुरुवार को आए कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31,923 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 282 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 31,990 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। जबकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved