बुडापेस्ट (Budapest) । पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने यूरोप से यूक्रेन (Europe to Ukraine) में युद्ध समाप्त करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने आग्रह किया और कहा कि इस महाद्वीप (Continent) को समस्या के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में काम करना चाहिए।
हंगरी की तीन दिवसीय यात्रा पर आए फ्रांसिस ने यूरोप के भविष्य के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया। उन्होंने मांग की कि यूरोपीय संघ प्रवासियों के प्रवेश के लिए सुरक्षित और कानूनी तरीकों को मंजूरी दे और हंगरी सरकार लोकलुभावन मांगों के लिए यूरोप को बंधक नहीं बनाए।
पोप फ्रांसिस ने रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया और यूक्रेनी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की।
हंगरी के अधिकारियों का कहना है कि फ्रांसिस यात्रा के दौरान देश के कैथोलिक समुदाय के बीच जाएंगे और उनके सदस्यों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस हंगरी की राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक और प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन से मिलेंगे।
पोप रविवार को बुडापेस्ट के कैथोलिक विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और सांस्कृतिक हस्तियों को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच फ्रांसिस 35,000 यूक्रेनी शरणार्थियों से भी मिलेंगे। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved