• img-fluid

    गरीब बहनों को हमेशा 450 में मिलेगा गैस सिलेंडर

  • September 10, 2023

    • सनावद में जन आशीर्वाद यात्रा रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने की घोषणा

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि वे गरीब बहनों को केवल सावन महीने में नहीं बल्कि हमेशा 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। सीएम शिवराज सिंह खरगोन जिले के सनावद में जन आशीर्वाद यात्रा रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सावन में मैंने कहा रसोई गैस 450 रुपए में दूंगा। मैं पैसा डालने वाला हूं। उज्जवला में तो डालूंगा, लेकिन जो गैर उज्जवला वाले हैं, उनका रजिस्ट्रेशन करवा रहा हूं। और अब सुनो, केवल सावन के महीने में नहीं, हमेशा 450 रुपए में ही गैस दूंगा गरीब बहनों को।

    हर स्कूल में 3 स्कूटी
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब 60 पर्सेंट लाने वाले स्टूडेंट्स को भी लेपटॉप दिया जाएगा। वहीं, अगले साल से हर स्कूल में 3 स्कूटी दी जाएगी। सीएम ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना की भी घोषणा की। उन्होंने करीब 20 मिनट जनता को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि अभी तक 75 फीसदी अंक लाने पर लैपटॉप दे रहे थे। अगले साल जो बच्चे 60 फीसदी लेकर आएंगे, उन्हें भी लैपटॉप दिए जाएंगे। कमलनाथ जी ने तो ये लैपटॉप छीन लिए थे। अपने-अपने गांव में जो बच्चे 12वी में पहले नंबर पर आए थे। उन्हें स्कूटी दी जाएगी। अगले साल टॉप -3 बच्चों को हर स्कूल में स्कूटी दी जाएगी।

    गरीबों को पट्टा और जन आवास योजना
    सीएम ने एलान किया कि मध्य प्रदेश में बिना रहने की जमीन के कोई नहीं रहेगा। भाजपा सरकार का संकल्प है कि हर गरीब को रहने के लिए जमीन का पट्टा दिया जाएगा। जिन लोगों के नाम पीएम आवास योजना में नाम छूट गए हैं, उनके नाम मुख्यमंत्री जन आवास योजना में जोड़े जाएंगे, जल्दी ही इसके आवेदन भरवाना प्रारंभ करेंगे। बता दें सीएम शिवराज ने पहले ही जन आवास योजना की घोशणा कर दी थी जिसको कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है। सीएम ने कहा हमारा ध्येय प्रदेश का विकास और जनता की सेवा है। प्रत्येक सिर पर पक्की छत हो, माताओं-बहनों को उचित मान मिले, असमर्थों को सम्मान के साथ रोटी मिले एवं मध्यप्रदेश प्रगति एवं विकास में नंबर एक का राज्य बने, यही हमारा प्रयास है।


    राजनीति में धर्म को अपमानित करने का षड्यंत्र
    सीएम ने कहा कि सनातन धर्म, सबके मंगल और कल्याण की कामना करता है, जबकि कुछ लोग सनातन धर्म को वायरस, डेंगू, मलेरिया और एड्स कह रहे हैं। आज हम सब प्रस्ताव पारित कर रहे हैं कि सनातन धर्म की निंदा और अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम सब धर्मों का सम्मान करते हैं… कांग्रेस का राजनीति में धर्म को अपमानित करने का षड्यंत्र किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा।

    लाडली बहनों ने जगह-जगह बरसाए फूल
    रोड शो में मुख्यमंत्री का लाडली बहनों ने पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया। कृषि मंत्री कमल पटेल और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री भी मुख्यमंत्री के साथ रोड शो में शामिल रहे। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी बड़वाह में रोड शो किया। वे जनआशिर्वाद यात्रा के तहत शुक्रवार मध्यरात्रि बड़वाह पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

    मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं
    जन आशीर्वाद यात्रा में उन्होंने यहां कहा कि मैं यहां सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। सनातन का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जरूरत मंदों को जमीन का पट्टा दिया जाएगा। सभी जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री आवास योजना, पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने यह घोषणा भी की कि 60 प्रतिशत लाने वाले चुनिंदा छात्रों-छात्राओं को लैपटाप देंगे। कुछ चुनिंदा बच्चों को आगे जाकर स्कूटी भी दी जाएगी। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान पू्र्व की कमलनाथ सरकार पर भी जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 900 वचन दीए। लेकिन पूरा किसी को नहीं किया। किसानो का कर्जा माफ नहीं हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने गरीब बहनों की योजनाओ को छीन लिया। तीर्थ यात्रा बंद कर दी। अब हम बुजुर्गों को हवाई तीर्थ यात्रा करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकाल की कृपा से प्रदेश में बारिश हो रही है। अब मैं दोबारा सोमवार को उनके दर्शन करने जाऊंगा। बता दें, मध्य प्रदेश की शिवराज कैबिनेट ने 9 सितंबर को कई बड़े फैसले किए। कैबिनेट ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ा दिया है। सरकार ने इन शिक्षकों का मानदेय दोगुना कर दिया है। यह मानदेय अतिथि शिक्षक वर्ग 1, 2 और 3 का बढ़ाया गया है। सरकार अब मॉब लिंचिंग पीडि़तों को भी मदद देगी। इसके प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।

    Share:

    बीहड़ में भटक गया Atal Progress-Way

    Sun Sep 10 , 2023
    किसान जमीन देने को तैयार नहीं भोपाल। राजस्थान के कोटा से शुरू होकर चंबल नदी किनारे बनने वाला 420 किलोमीटर लंबा अटल प्रोग्रेस-वे फिलहाल अधर में लटका हुआ है। दरअसल, मप्र के किसान अटल प्रोग्रेस-वे के लिए जमीन देने को तैयार नहीं हैं। इस कारण अटल प्रोग्रेस-वे चंबल के बीहड़ में भटक गया है। ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved