• img-fluid

    EVM बेचारी को क्यों पीटना, उसे गाली खानी पड़ती है, ऐसा क्यों बोले चुनाव आयोग के प्रमुख

  • June 07, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Elections 2024) संपन्न हो चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग यानी (Election Commission of India) के अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(President Draupadi Murmu) को अधिसूचना भी सौंप दी है। इसी बीच मुख्य चुनाव आयुक्त (chief election commissioner) राजीव कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर उठने वाले सवालों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम को अब आराम करने दीजिए, क्योंकि अगले चुनाव में फिर उसे गाली खानी है।

    पत्रकारों से बातचीत के दौरान आयुक्त कुमार ने कहा, ‘अब तो सबके सामने है। अब तो सबको पता है। उसको बेचारी को क्यों पीटना है। उसको उससे दूर रहते हैं। थोड़े दिन उसको भी आराम करने दीजिए। अगले चुनाव में बाहर आएगी। फिर उसी तरह से उठेगी, बैटरी बदलेंगे, पेपर बदलेंगे, फिर वो गाली खाएगी। फिर वो अपना रिजल्ट अच्छे से दिखाएगी।’


    उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले 20-22 इलेक्शन से ऐसे रिजल्ट दिखा रही है। सरकार एक जगह से दूसरी जगह बदलती चली जाती हैं पूरे राज्यों में बहुत सारों में। तो उसका शायद जब मुहूर्त ऐसा था जब जन्म हुआ तब ऐसा था कि उसे गाली खानी है। वो बहुत भरोसेमंद चीज है और तटस्थ हो चुकी है और अपना काम करती रहती है।’

    महात्मा गांधी को समर्पित किया चुनाव

    पीटीआई भाषा के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने ‘हिंसा मुक्त’ लोकसभा चुनाव को गुरुवार को महात्मा गांधी को समर्पित किया और कहा कि आयोग ने देश में अशांति पैदा कर सकने वाली ‘अफवाहों एवं बेबुनियाद संदेहों’ से चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतार देने की कोशिश को पूरी तरह विफल कर दिया। आयुक्त कुमार और चुनाव आयुक्त द्वय ज्ञानेश कुमार एवं एस एस संधू राष्ट्रपति मुर्मू को 18 वीं लोकसभा के गठन की अधिसूचना सौंपने के बाद महात्मा गांधी के स्मारक गए।

    चुनाव के नतीजे

    मंगलवार को घोषित हुए नतीजों के मुताबिक, देश की 543 लोकसभा सीटों में से 293 NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के खाते में आई हैं। जबकि, 233 सीटें विपक्षी गठबंधन INDIA को मिली हैं। खबरें हैं कि नरेंद्र मोदी आगामी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

    Share:

    सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल के बीच भीषण संघर्ष में 100 की मौत

    Fri Jun 7 , 2024
    काहिरा (Cairo)। सूडान (Sudan) में पिछले कई वर्षों से अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) (Paramilitary force Rapid Support Force (RSF) और सेना (Army) के बीच जारी लड़ाई के बीच बुधवार को एक ताजा घटनाक्रम में सूडान (Sudan) के गेजीरा प्रांत (Gezira Province.) के एक गांव पर हुए हमले में 100 से अधिक लोगों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved