मुंबई। अभिनेत्री पूनम पांडे (Actress Poonam Pandey) के पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने उनके खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराई है और पति पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए (assault and domestic violence) हैं. पूनम पांडे (Poonam Pandey)ने अपनी शिकायत में कहा है कि दोनों के बीच सैम बॉम्बे (Sam Bombay) के पहली पत्नी अलवीरा से बात करने को लेकर कहासुनी हो गई. जिसे लेकर सैम बॉम्बे (Sam Bombay) को गुस्सा आ गया और गुस्से में सैम बॉम्बे (Sam Bombay) ने पूनम पांडे (Poonam Pandey) के बाल पकड़कर उन्हें खींचा और उनका सिर दीवार से दे मारा.
यही नहीं सैम ने पूनम के चेहरे पर भी घूंसे मारे, जिससे उन्हें कई चेहरे पर भी चोटें आई हैं. सैम द्वारा की गई मारपीट में पूनम पांडे की आंख के पास और चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं. जिससे अभिनेत्री को देखने में भी दिक्कत हो रही है. पूनम पांडे की शिकायत के बाद अब बांद्रा पुलिस ने सैम बॉम्बे को गिरफ्तार कर लिया है. बांद्रा पुलिस ने सोमवार की शाम ही सैम को गिरफ्तार किया और अब मामले की जांच कर रही है. हालांकि, इससे पहले भी पूनम अपने पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने अपनी शादी के कुछ दिनों बाद ही गोवा ट्रिप के दौरान पति पर उनसे मारपीट के आरोप लगाए थे. उन्होंने गोवा में सैम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया था. क्योंकि, कुछ दिनों पहले ही सैम और पूनम पांडे की शादी हुई थी. शादी के करीब 12 दिनों बाद ही दोनों के बीच की तकरार पुलिस स्टेशन तक जा पहुंची थी. लेकिन, बाद में सैम को जमानत पर छोड़ दिया गया. पूनम पांडे और सैम शादी से पहले 2 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे. ऐसे में अभिनेत्री ने बताया था कि शादी से पहले भी सैम उनके साथ मारपीट करते थे, लेकिन उन्हें लगा शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा. शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच दरार की खबरें आने लगीं और अब एक बार फिर पूनम पांडे ने पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है.