• img-fluid

    Lock Upp: कंगना रणौत की जेल में स्ट्रगल के दिनों को याद कर भावुक हुईं पूनम पांडे, बोलीं- पानी से खाते थे चावल

  • March 06, 2022


    डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में कुल 16 कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं, जो अपने विवादों की वजह से अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस लिस्ट में पूनम पांडे का नाम भी शामिल है।

    पूनम पांडे जब से कंगना रणौत की जेल में शामिल हुई हैं, तब से ही वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करती नजर आ रही हैं। पूनम ने शो में अपने पति सैम बॉम्बे और अपनी शादी से जुड़ी कई बातें की हैं। वहीं, अब पूनम ने ‘लॉक अप’ में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है और बताया कि है कि उन्होंने ऐसे भी दिन देखे हैं, जब उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं होते थे।

    दरअसल, शो में पूनम पांडे ने मुनव्वर फारुकी, अंजली और सायशा से बात करते हुए अपनी फैमिली और स्ट्रगल के दिनों को याद किया। इस दौरान वह भावुक होती हुई भी नजर आईं। पूनम ने कहा कि वह एक सिंपल परिवार से आती हैं जहां पर हर छोटी चीज को पाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है। उनकी मां ने भी काफी स्ट्रगल किया है। इसके आगे पूनम ने ये भी बताया कि जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे तब वह नमक के पानी से चावल खाया करते थे।


    इससे पहले पूनम पांडे ने करणवीर बोहरा और पायल रोहतगी को अपने पति सैम बॉम्बे के बारे में बताया था। इस दौरान पूनम ने कहा था कि मैं सैम को पसंद नहीं करती हूं, लेकिन वास्तव में उससे नफरत भी नहीं करती हूं। सैम का घर चार मंजिला था, लेकिन सैम मुझे दूसरे कमरों में नहीं रहने देता था। मुझे उसी कमरे में रहने के लिए मजबूर करता था।

    पूनम ने ये भी बताया था कि सैम मुझे घर के अंदर फोन छूने की भी अनुमति नहीं देता था। सैम लगातार मुझे सर पर मारता था और उसी स्थान पर मारता था जिससे मुझे ‘ब्रेन हैमरेज’ होता था। वह सुबह 10 बजे से शराब पीना शुरू कर देता था और आधी रात तक पीता रहता था।

    पूनम पांडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और निर्माता सैम बॉम्बे से सितंबर 2020 में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद अभिनेत्री ने सैम पर घरेलू हिंसा और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इस दौरान अभिनेत्री अस्पताल में भर्ती भी हुई थीं, जिसके बाद सैम को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, अब तक दोनोें ने तलाक नहीं लिया है।

    Share:

    किडनी सम्बन्धित बीमारी के जनजागरण के लिए 5 किलोमीटर दौड़े डॉक्टर

    Sun Mar 6 , 2022
    सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल-आईएमए का रन फॉर हेल्थ आयोजन इंदौर। पिछले 10 सालों से किडनी (kidney,), यानी गुर्दे  संबंधित बीमारी दिनोदिन बड़ी तेजी से बढ़ रही है। लगभग 10 प्रतिशत लोग किडनी की बीमारी (kidney disease )से जूझ रहे हैं। इन 10  में 5 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्हें इस बीमारी का तब तक पता नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved