एंटरटेनमेंट। 80 के दशक की खूबसूरत हीरोइनों में शुमार पूनम ढिल्लों हर साल 18 मार्च को अपना जन्मदिन मनाती हैं। उन्होंने अपने करियर में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेताओं संग कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। कानपुर में जन्मी पूनम के पिता वायुसेना में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे। उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू महज 15 साल की उम्र में ही कर लिया था। साल 1978 में आई फिल्म त्रिशूल में उन्हें अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला। दरअसल, पूनम की खूबसूरती देखकर यश चोपड़ा ने बिना वक्त गंवाए उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दे दिया था। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें…
पहली फिल्म के लिए रख दी थी यह शर्त
पूनम ढिल्लों बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज थीं। पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा उन्हें पसंद नहीं थी। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले वह डॉक्टर बनना चाहती थीं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें यश चोपड़ा ने स्कूल के दिनों में ही फिल्म ऑफर कर दिया था। कहा जाता है कि इस ऑफर को पूनम ने रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि बाद में वह एक शर्त के साथ वह फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गईं। उन्होंने डायरेक्टर के सामने शर्त रखी थी कि वह शूटिंग केवल स्कूल की छुट्टियों में ही करेंगी।
1977 में जीता मिस इंडिया यंग कॉम्पटीशन
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले पूनम ने साल 1977 में मिस इंडिया यंग का खिताब अपने नाम कर लिया था। इस खिताब को जीतने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स आने लगे। नूरी, सोनी महिवाल, ये वादा रहा जैसी फिल्मों के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।
जब शूटिंग के दौरान पूनम को जड़ दिया थप्पड़
उनसे जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर है। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान शशि कपूर को उन्हें थप्पड़ मारना था। इस सीन में जान डालने के लिए शशि ने उन्हें बिना बताए सचमुच का थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए एक्ट्रेस से माफी भी मांग ली थी।
ऐसी रही शादीशुदा जिंदगी
फिल्मों की तरह उनकी शादीशुदा जिंदगी भी काफी चर्चा में रही। साल 1988 में उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी की। लेकिन यह शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी। 1997 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद पूनम अपने बच्चों के साथ अलग रहती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved