• img-fluid

    INDORE में हुई पूल पार्टी, रिसोर्ट मालिक का बेटा भी था शामिल

  • May 10, 2021

     


    संक्रमण का डर नहीं…छलका रहे थे जाम
    इंदौर।  लोगों को कोरोना संक्रमण (Corona Transition) से बचने के लिए प्रशासन घरों में रहने की हिदायत दे रहा है, लेकिन एक रिसोर्ट (Resort) मालिक का बेटा कुछ लोगों के साथ अपने रिसोर्ट (Resort) में पूल पार्टी (Pool Party) कर रहा था। जाम भी जमकर छलक रहे थे। इसी बीच पुलिस (Police) ने दबिश दे दी। हालांकि बाद में मामले में लीपापोती भी की गई, लेकिन कार्रवाई का मामला उजागर हो गया।


    कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में बायपास स्थित बिचौली हप्सी में होटल एडम्स ऐले (Hotel Adams Alley) है, जो किसी कमलेश गौड़ की बताई जा रही है। पुलिस (Police) का कहना है कि गौड़ का बेटा एक दोस्त सहित दो कर्मचारियों के साथ यहां पूल पार्टी कर रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस (Police) ने वहां दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार किया। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी में ज्यादा लोग शामिल थे। मानस बंसल निवासी अपोलो प्रीमियम विजय नगर, पवन राठौर निवासी बिचौली हप्सी, राहुल यादव निवासी गौसमपुरा (खरगोन) और पारस काले निवासी नादिया नगर एमआईजी थाना क्षेत्र को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। पार्टी में शामिल कुछ लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई है। कल ही प्रशासन ने शहर में जगह-जगह भीड़ एकत्रित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसमें छोटी-मोटी दुकानें और बड़वाली चौकी पर भीड़ लगाने वाले शामिल थे।

    Share:

    विदेशों से भारत को मिल रही मदद पर Rahul Gandhi ने दिया ये बड़ा बयान

    Mon May 10 , 2021
    नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अस्पतालों में मरीजों को बेड के अलावा ऑक्सीजन की किल्लत कमी का सामना करना पड़ रहा है। कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच विदेशों से भारत को लगातार मदद पहुंच रही है, लेकिन इसको लेकर कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved