घोंसला। जबलपुर में चल रही कराटे चैम्पियनशिप में उज्जैन पूजा चौहान ने ड्रैगन मार्शल आर्ट मध्य प्रदेश के अंतर्गत अपना हुनर दिखाया।अध्यक्ष डै्रगन मार्शल आर्ट्स मध्यप्रदेश नवीन विशवकर्मा के सान्निध्य में पूजा चौहान फस्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट ने नर्मदा ओपन कराटे टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। उज्जैन से विजय श्रीपाल ने गोल्ड एवं ब्राउज, आयुष श्रीपाल ने दो ब्राऊज, मंयक श्रीपाल ने सिल्वर एवं ब्राऊज, भोजराज श्रीपाल सिल्वर एवं ब्राऊज, हर्षित सोंलकी ने गोल्ड एवं सिल्वर विभान गुप्ता ने दो गोल्ड जीते। पूजा चौहान ने गोल्ड मेडल जीता (कता एवं कुमिते मे 72-74 बेट कैटिगरी में) दो गोल्ड मेडल जीतकर उज्जैन शहर का नाम रोशन किए। के. अनिरूद्भा जुनियर ब्लैक बेल्ट फस्र्ट डिग्री ने टाईल्स ब्रैक करके विशिष्ट अतिथिगण का आशीर्वाद लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved