img-fluid

शराब की आदी रह चुकीं पूजा भट्ट ने ड्रग्स को लेकर अब ये बात कह रही हैं

  • September 17, 2020

    मुंबई । एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट बॉलीवुड में शुरू होने वाले हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। उन्हें बॉलीवुड में होने वाली किसी भी तरह की बहस में कई बार शामिल होते देखा गया है। अब हाल ही में उन्होंने अपने एक ट्वीट के सहारे हाशिये पर मौजूद उन लोगों की आवाज उठाने की कोशिश की है जिनके बारे में अक्सर कम बात होती है। हाल ही में पूजा भट्ट ने एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने बताया है कि जो लोग बेहद गरीब तबके से आते हैं, जिनके लिए रोजमर्रा की जिंदगी एक संघर्ष है, क्या उनकी कोई सुध ले रहा है। केवल यही नहीं बल्कि पूजा ने यह भी कहा कि लाखों लोग बेरोजगारी के चलते डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं और नशे की ओर मुड़ सकते हैं और हमें एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है।
    आप देख सकते हैं एक ट्वीट कर वह लिखती हैं – ‘क्या कोई ऐसे लोगों की परवाह करता है, जो समाज के अंतिम हाशिये पर रहते हैं, जो ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं ताकि संघर्ष से भरे जीवन से निपटा जा सके? जो सपने देखने के लिए बहुत ज्यादा टूटे हुए होते हैं, लेकिन गरीबी के बीच मादक पदार्थों का पीछा करते हैं? उनके पुनर्वास में किसी की कोई दिलचस्पी है?’ वैसे इसी के साथ पूजा ने एक यूजर का ट्वीट रिट्वीट किया है और लिखा है- ‘सिर्फ ये लोग ही नहीं बल्कि लाखों लोग। कोरोना वायरस के चलते लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं। महामारी ने जबरदस्त परेशानी खड़ी की है। डिप्रेशन बढ़ रहा है। लोग नशाखोरी क रुख करेंगे। हमे एक दूसरे की मदद करने की जरूरत हैं।’
    वैसे आप सभी जानते ही होंगे कि खुद पूजा भट्ट शराब के नशे की आदी रह चुकी हैं। एक बार उन्होंने खुद बताया था कि शराब हर दौर में मिलती थी, चाहे आपकी फिल्में सफल होती हैं या फिर आप असफल होते हैं और इसे समाज में भी मान्यता प्राप्त है। वैसे इसी के कारण वह काफी सालों तक शराब की आदी रहीं लेकिन अब वह इस आदत को छोड़ चुकीं हैं।

    Share:

    ऑपरेशन 'स्नो लेपर्ड' ने बिगाड़ा चीनी सेना का खेल

    Thu Sep 17 , 2020
    नई दिल्ली ​​​​। भारत और चीन की सेनाएं इस वक्त लद्दाख सीमा पर आमने-सामने हैं​ और पिछले करीब पांच महीने ​से ​तनाव की स्थिति है​​।​ शुरुआत में चीन ने कई बार घुसपैठ की कोशिश की लेकिन​ ​भारतीय सेना ​के ‘ऑपरेशन स्नो लेपर्ड’​ ​ने चीन की हर चाल को बेनकाब कर​के सीमा पर पासा पलट दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved