बिजली की चमक और भारी गर्जना के साथ बारिश का दौर जारी
दर्जनों इंसुलेटर बस्र्ट, 40 से ज्यादा कालोनियों में अंधेरा, लोग हो रहे परेशान
इंदौर। बारिश (rain) का दौर लगातार जारी है। बारिश से पहले बिजली चमकना (Lightning) और भारी गर्जना की आवाज हो रही है, जिससे बिजली लाइनों (Power Lines) के साथ इक्विपमेंट्स (Equipments) इंसुलेटर बस्र्ट (Insulator Burst) हो रहे हैं। कल शाम को आधा दर्जन फीटर की तकरीबन 40 से ज्यादा कॉलोनियों को डेढ़ से 3 घंटे तक अंधेरे में गुजारना पड़ा। बिजली कर्मचारी बारिश (rain) बंद होने के बाद ही काम शुरू कर पाए।
लगातार हो रही बारिश (rain) से शहर और आसपास के तालाबों (Ponds) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कल शाम को यशवंत सागर (Yashwant Sagar) के दो गेट खोलना पड़े, जिसके बाद रात 2 बजे इन गेट को बंद किया। मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि 1 सप्ताह तक बारिश (rain) का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है, वहीं आसमान में तेज गर्जना और बिजली चमकने के भी आसार बने हुए हैं। इंदौर में अब तक औसत बारिश (rain) का आंकड़ा धीरे-धीरे करीब पहुंच रहा है। आज सुबह तक पश्चिम क्षेत्र (West Zone) में कुल बारिश 33 इंच के करीब और पूर्व क्षेत्र में 40 इंच दर्ज की गई है।
बिजली का सर्कस लोग परेशान
वर्षा के चलते कल शाम को शहर के नयापुरा (Nayapura), सियागंज (Siyaganj), एयरपोर्ट (airport) और धनलक्ष्मी, दो अन्य फीडरों पर धड़ाधड़ इंसुलेटर बस्र्ट हुए, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को डेढ़ से 3 घंटे तक अंधेरे का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत एयरपोर्ट क्षेत्र (Airport Area) में रामानंद नगर, दामोदर नगर, नगीन नगर, राणा कॉलोनी, गंगानगर आदि क्षेत्र में हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved