• img-fluid

    Health Tips: अनार ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के साथ देता है ये गजब के फायदें

  • April 01, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi). असंतुलित जीवनशैली और खराब खानपान (Unbalanced lifestyle and poor eating habits) की वजह से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या लोगों में कॉमन है। ब्लड प्रेशर कंट्रोल (blood pressure control) में न रहने से आपको हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा रहता है। आपके खानपान का सीधा असर आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन और ब्लड प्रेशर पर पड़ता है। 


    वैसे भी अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के पारंपरिक और आयुर्वेदिक चीजों का सेवन कर रहे हैं. एक्सपर्टो के मुताबिक अनार (Pomegranates) ऐसा ही एक फल है, जिसे सेहत का खजाना कहा जाता है. यह न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी काफी गुणकारी माना जाता है. एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अनार के गुणों के बारे में बताया है. 

    अनार खाने के फायदे (Benefits of Pomegranates)
    अनार (Pomegranates) के सेवन से पेट की पाचन शक्ति मजबूत होती है. जिन लोगों को पेट की गड़बड़ी रहती है. उनके लिए रोज एक अनार का सेवन करना काफी फायदेमंद माना जाता है. ऐसा करने से उन्हें कब्ज और दस्त जैसी दिक्कत से राहत मिल जाती है.

    शरीर की मांसपेशियां होती हैं मजबूत
    मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक अनार में पोषण के कई सारे तत्व शामिल होते हैं. अनार में प्रोटीन, विटामिन सी, फाइबर, विटामिन के, फोलेट और पौटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. अनार के सेवन से शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती है और आंखों की रोशनी बढ़ती है.

    अनार (Pomegranates) को खून बनाने का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. जिन लोगों में खून की कमी होती है, उन्हें डॉक्टर अक्सर रोज एक अनार खाने की सलाह देते हैं.

    ब्लड प्रेशर रहता है कंट्रोल
    एक्सपर्टों के अनुसार ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में भी अनार (Pomegranates) काफी फायदेमंद होता है. माना जाता है कि अगर दो हफ्ते तक रोजाना एक-एक अनार खाया जाए तो शरीर में ब्लड प्रेशर मेंटेन रहता है. इससे लो बीपी और हाई बीपी की समस्या भी काफी हद तक दूर हो जाती है.

    मोटापे से मिलती है निजात
    अनार (Pomegranates) में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं. जो शरीर को मोटापे और टाइप-2 डायबिटीज से बचाते हैं. यानी जो लोग नियमित रूप से अनार का सेवन करते हैं, उन्हें शुगर की बीमारी से राहत रहती है.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सूचना सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी सत्‍यता सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं. काई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    बड़े पर्दे पर 10 मई को रिलीज होगी रियल लाइफ स्टोरी, अब खुलेंगी सबकी आंखें!

    Mon Apr 1 , 2024
    मुंबई (Mumbai) टी-सीरीज़ फिल्म्स आपको तुषार हीरानंदानी (Tushar Hiranandani) द्वारा निर्देशित फिल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने (shreekaant – aa raha hai sabakee aankhen kholane) इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। पहले इस फिल्म इस नाम SRI रखा गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved