img-fluid

पोलो सीजन 2020: आर्मी टाइगर्स ने जीता आर्मी कमांडर्स कप

December 21, 2020

जोधपुर। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोट्र्स फाउंडेशन पोलो मैदान में चल रहे 21वें जोधपुर पोलो सीजन 2020 में आर्मी कमांडर्स कप का प्रदर्शन मैच लांसर्स व आर्मी टाइगर्स टीमों के बीच खेला गया जिसमें आर्मी टाइगर्स टीम ने लांसर्स टीम को चार के मुकाबले छह गोल कर दो गोल के अन्तर से मैच जीत लिया।

आर्मी टाइगर्स की ओर से खेलते हुए टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली ने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल कर अपनी टीम को कप दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। मैच समाप्ति के पश्चात् शकुन्तलासिंह ने विजेता खिलाडिय़ों को कप व ट्रॉफियां प्रदान की।

जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि लांसर्स टीम की ओर से मेजर मृत्युंजयसिंह चौहान ने पहले चक्कर में एक गोल, विक्रमादित्यसिं बरकाना ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व चार हैण्डीकेप के खिलाड़ी कर्नल रवि राठौड़ ने दूसरे चक्कर में एक गोल किया। मुकाबले में आर्मी टाइगर्स की ओर से खेलते हुए टीम के पांच हैण्डीकेप के खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली ने प्रत्येक चक्कर में एक-एक, कुल चार गोल किये। साथी खिलाड़ी जयवीरसिंह गोहिल ने दूसरे चक्कर में एक व चार हैण्डीकेप के सैय्यद बशीर अली ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया। मैच की कांमेट्री अविजितसिंह रोहिट ने की। मैच के रैफरी कर्नल उम्मेदसिंह, अम्पायर सिमरनसिंह शेरगिल व धु्रवपाल गोदारा थे। मैच के दौरान सेवानिवृत अपर पुलिस अधीक्षक कल्याणसिंह राठौड़, आपजी विजयसिंह, कर्नल गिरेन्द्रसिंह, मनोहरसिंह कोरना, धनन्जयसिंह, अंकुर मिश्रा, हर्षवर्धनसिंह भांवरी, दिग्विजयसिंह भांवरी, राघवेन्द्रसिंह इन्द्रोका, तखतसिंह चौहान व डॉ. महेद्रसिंह मैदान में उपस्थित थे।

आज ये मैच होंगे:

सोमवार को दोपहर 3.30 बजे भावनगर टाइगर्स व भावनगर नाईट्स के बीच प्रदर्शन मैच खेला जायेगा। टाइगर्स टीम की ओर से एश्ले पारीख, चिराग पारीख, एच.एच. महाराजा पद्मनाभसिंह जयपुर व डेनियल ओटामेंडी खेलेंगे तथा नाईट्स टीम की ओर से विक्रमादित्यसिंह बरकाना, निखिलेन्द्रसिंह, कुलदीपसिंह व सैय्यद शमशेर अली खेलेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

राष्ट्रपति जो बाइडन ने विदेश नीति में बदलाव का दिया संकेत, वेनेजुएला से बातचीत शुरू

Mon Dec 21 , 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की टीम ने विदेश नीति संबंधी एक बड़े बदलाव का संकेत दिया है। हालांकि ये संकेत लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला के बारे में है, लेकिन जानकारों का कहना है कि इससे निर्वाचित राष्ट्रपति के विदेश नीति संबंधी पूरे नजरिए का संकेत मिलता है। संकेत यह है कि बाइडन प्रशासन निवर्तमान राष्ट्रपति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved