इंदौर। शहर में वायु प्रदूषण को कम करने और गुणवत्ता सुधार के लिए संभागायुक्त नेएक्शन प्लान की मॉनिटरिंग की, जिसमें निर्देश दिए कि 2 माह में सभी पेट्रोल पम्पों पर अनिवार्य रूप से प्रदूषण जांच सेंटर स्थापित हो जाएं। साथ ही ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने, सिग्रलिंग सिस्टम और आरएलवीडी सिस्टम की समीक्षाभी गई। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इंदौर के अधिकारीगण एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि इंदौर में वायु प्रदूषण कंट्रोल हेतु मॉनिटरिंग, जन जागरूकता के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है।
उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण के विभिन्न घटकों पर अलग-अलग स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए तथा व्यवस्थित रणनीति के साथ आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्य को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदूषण के विभिन्न घटकों इंडस्ट्रीज, वाहन, धूल मिट्टी आदि से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने संबंधित आवश्यक गतिविधियों और कार्यवाही संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदूषण नियंत्रण हेतु जिन भी मानकों पर कार्य करने की आवश्यकता है उन पर बेहतर रणनीति के साथ कार्य किया जाए। इसके लिए चरणबद्ध एक्शन प्लान तैयार करें। बैठक में इंदौर नगर में विभिन्न स्थानों पर प्रदूषण जांच के लिए स्थापित पाइंटों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने पीएम 10, पर्यावरण प्रदूषण की दृष्टि से गुड डे एवं बेड डे की स्थिति की समीक्षा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved