इंदौर। नगर निगम शहरी क्षेत्र के 1760 मतदान केंद्रों को संवारने की तैयारी शुरू करने जा रहा है और इसके लिए सभी झोनलों से बदहाल मतदान केंद्रों के लिए तीन करोड़ के टेंडर जारी किए गए हैं। इसमें रंगाई-पुताई से लेकर कई आवश्यक कार्य कराए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान नगर निगम ने शहरभर के मतदान केंद्रों को बेहतर ढंग से संवारा था और 70 से ज्यादा आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए थे। इनमें शासकीय स्कूल और कुछ अन्य स्थानों से मतदान केंद्र सही स्थिति में है, लेकिन मांगलिक भवन और सामुदायिक भवन से लेकर निजी संस्थानों की धर्मशालाएं खस्ताहाल हैं।
अब खस्ताहाल मतदान केंद्रों को चकाचक करने के लिए नगर निगम ने अधिकारियों की टीम की मदद से ऐसे सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कराकर रिपोर्ट मंगाई थी। इसी आधार पर अब खस्ताहाल मतदान केंद्रों की दशा बदली जाएगी और रंगाई-पुताई से लेकर वहां तमाम सुविधाएं जुटाने के काम झोनल स्तर से ही किए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए 3 करोड़ की राशि के अलग-अलग टेंडर जारी किए गए हैं और सभी अलग-अलग फर्मों को इसके लिए काम सौंपे जाएंगे। अधिकांश धर्मशालाओं में रंगाई-पुताई के कार्य होना है और कुछ जगह रैम्प बनाने से लेकर वहां आवश्यक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। 1760 मतदान केंद्र हैं। इनमें से करीब 800 से ज्यादा मतदान केंद्र्रों पर कार्य कराए जाना है और आने वाले चार से पांच दिनों में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। दूसरी ओर आदर्श मतदान केंद्रों के लिए भी निगम थ्री आर कान्सेप्ट पर तैयारी कर रहा है। ऐसे मतदान केंद्रों पर वेस्ट से बेस्ट की कलाकृतियां लगाकर उन्हें बेहतर ढंग से सजाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved