• img-fluid

    उत्‍तर प्रदेश में सात विस सीटों पर उपचुनाव, मतदान शुरू

  • November 03, 2020

    लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सात विधानसभा (seven bypolls) क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा प्रबंधों के बीच उपचुनाव के लिए मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। विधानसभा की सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 24.34 लाख मतदाता 88 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। उप चुनाव में कुल 3655 मतदेय स्थल तथा 1754 मतदान केन्द्र बनाये गये है।

    मुख्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि विधानसभा की सात सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। उप चुनाव में 24.34 लाख (2434368) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 13.03 लाख (1303898) पुरूष, 11.30 लाख (1130340) महिला तथा 130 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। उप चुनाव में कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें नौ महिला प्रत्याशी हैं।

    उन्होंने बताया उपचुनाव में उत्तर प्रदेश विधानसभा की अमरोहा जिले की (40) नौगावां सादात, बुलंदशहर जिले की (65) बुलंदशहर, फिरोजाबाद जिले की (95) टूण्डला (अ0जा0), उन्नाव जिले की (162) बांगरमऊ, कानपुर नगर जिले की (218) घाटमपुर (अ0जा0), देवरियों जिले की (337) सदर, तथा जौनपुर जिले की (367) मल्हनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है।

    यहां आयोग ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। कोविड-19 के मद्देनजर मतदान दिवस को मतदान कार्मिकों एवं मतदाताओं की सुरक्षा के लिये थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। मतदेय स्थल पर प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिये वोटर गाइड का भी वितरण किया गया। वोटर गाइड में कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है।

    मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा सात सामान्य प्रेक्षक तथा सात व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 301 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 46 जोनल मजिस्ट्रेट, 76 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 333 माइको ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। मतों की गणना 10 नवम्बर को संबंधित विधानसभा क्षेत्र या जिला मुख्यालय पर होगी।

    उन्होंने बताया कि उप चुनाव में मतदान के लिए 5127 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 6710 बैलट यूनिट तथा 5492 वी०वी०पैट तैयार किये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। किटिकल बूथों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिये 371 बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई जा रही है।

    Share:

    Survey: पश्चिम बंगाल में BJP बन रही TMC का विकल्प

    Tue Nov 3 , 2020
    नई दिल्‍ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar election 2020) के बीच बीजेपी के लिए एक अच्‍छी खबर आई है। यह खबर बिहार के पड़ोस के राज्‍य पश्चिम बंगाल (West Bengal) से है। हाल ही में कराए गए दो सर्वे के मुताबिक बीजेपी (BJP) का प्रभाव अब पश्चिम बंगाल में बढ़ रहा है। बंगाल की जनता अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved