• img-fluid

    बढ़ेंगे मतदान केन्द्र, आयोग ने शुरू करवाई लोकसभा की तैयारी

  • December 09, 2023

    12 दिसम्बर से मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू, जो नए प्रयोग किए उन्हें बड़े चुनाव में आजमाएंगे, समस्याएं जानी

    इंदौर। इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों के दूर होने के साथ मतदाताओं की संख्या अधिक रहने से लमबी कतारें भी लगी रही और कई लोग लम्बे इंतजार के चलते बिना वोट डाले भी लौट आए। लिहाजा अब लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या केन्द्रवार कम करने के साथ ही केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। 12 दिसम्बर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम भी शुरू हो जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में जो नए प्रयोग किए गए उसकी सराहना की और उनका इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में भी करने का निर्णय लिया। वहीं कलेक्टरों ने जो समस्याएं बताई उन्हें भी दूर किया जाएगा। 6 महीने बाद ही लोकसभा के चुनाव होना है। लिहाजा राजनीतिक दलों के साथ आयोग भी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव करवाते ही अब बड़े चुनाव की तैयारी में जुट गया है।


    इस बार इंदौर सहित प्रदेशभर में मतदान का प्रतिशत बढ़ा। साथ ही मतदाताओं की संख्या में भी इन 5 सालों में ईजाफा हुआ है, लेकिन मतदान केन्द्रों की संख्या में आयोग ने कोई बदलाव नहीं करवाया और ना ही उनके स्थान बदलवाए। यहां तक कि इंदौर में ही कई मतदान केन्द्र निगम द्वारा घोषित जर्जर और खतरनाक भवनों में बने हैं, तो मतदाताओं की संख्या भी कई केन्द्रों में ज्यादा हो गई है, जिसके चलते अभी चुनाव के दौरान कई केन्द्रों पर लम्बी कतारें दिखीं और दो से ढाई घंटे का समय एक मतदाता को लगा, जिसके चलते कई लोग लम्बी कतार देखकर बिना वोट डाले भी वापस लौट आए। लिहाजा अब केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या कम करने के अलावा मजदाताओं के नजदीक ही केन्द्र रखेंगे और संख्या भी बढ़ाई जाएगी। कल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रदेशभर के कलेक्टरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए। साथ ही कई जिला कलेक्टरों ने इस बार नवाचार यानी नए प्रयोग भी किए, जिसमें इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी भी शामिल रहे, उन्होंने क्यूआर कोड, मोबाइल एप से लेकर मतदान सामग्री वितरण और वापसी सहित टेबलों की संख्या भी बढ़वाई, जिसके चलते मतगणना में अधिक समय भी नहीं लगा। लिहाजा इस तरह के नवाचारों को अब बड़े चुनाव यानी लोकसभा में भी आजमाया जाएगा। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव में जो समस्याएं आई उनकी भी जानकारी दी, ताकि उन्हें भी दूर किया जा सके।

    Share:

    इंदौर-उज्जैन के बीच सफर और होगा आसान, चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन | Travel between Indore-Ujjain will become easier, Vande Metro train will run

    Sat Dec 9 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved