इंदौर। वैसे तो एग्जिट पोल अधिकांश मौके पर गलत ही साबित हुए हैं। कुछ चुनावों में जरूर इसके परिणाम सही निकले। कल शाम को न्यूज चैनलों पर धड़ाधड़ एग्जिट पोल के परिणाम प्रसारित किए गए। उसमें जबरदस्त भ्रम की स्थिति भी रही। कुछ चैनलों ने मध्यप्रदेश में ही भाजपा की सरकार 150 से अधिक सीटों से बनती बताई, तो अन्य चैनलों ने कांग्रेस की सरकार पर दांव लगाया। कुल मिलाकर पोल ही पोल है इस एग्जिट पोल में… लग गया तो तीर वरना तुक्का ही। मतदान से लेकर मतगणना के बीच जो 17-18 दिन का फासला है उसमें हर एंगल से उम्मीदवारों सहित किसकी सरकार बनेगी इसके गुणा-भाग हो गए हैं और अब तो अधिकांश समर्थकों ने भी कान पकड़ लिए और कहा कि अब असल परिणाम आने दीजिए तभी कुछ कहेंगे। दरअसल इस बार के चुनाव में सारे अनुमान खिचड़ी बन गए हैं और अगर वाकई कांग्रेस के पक्ष में अंडरकरंट है और एंटी इनकमबेंसी ने काम किया तो कांग्रेस की सरकार बनेगी और अगर लाडली बहना का जादू चला और एकतरफा महिलाओं के वोट भाजपा को मिले तो संभव है कि फिर भगवा प्रदेश में लहराए।
लेकिन इस बार का एग्जिट पोल प्रथम दृष्ट्या ही बोगस और भ्रमित करने वाला नजर आया। थोड़ी देर बाद ही आज तक के स्टूडियो का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें सर्वे करने वाली एजेंसी से आज तक के पत्रकार यह पूछते दिखे कि आखिर इस सर्वे का आधार क्या था, क्योंकि किसी को भी यह सर्वे और एग्जिट पोल के परिणाम हजम नहीं हो रहे हैं। यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कहना है पड़ा कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं। अब जनता का फैसला 3 दिसम्बर को पता चलेगा। तब तक एग्जिट पोल के परिणामों पर ही चुनावी चकल्लस चलती रहेगी। हालांकि इस एग्जिट पोल के बाद भाजपाई खेमे में खुशी है। प्रदेश अध्य़क्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी कहा कि एमपी के मन में मोदी का नारा चल गया और डबल इंजन की सरकार ने जो जन कल्याणकारी कार्य किए उसमें जनता की स्वीकारोक्ति साफ नजर आती है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि मैं अपने लम्बे राजनीतिक अनुभव और मैदानी आंकलन के आधार पर कह सकता हूं कि स्पष्ट बहुमत कांग्रेस को मिलेगा और 130 सीटों से अधिक पर हम जीतेंगे। वहीं पूर्व मंत्री रहे राऊ के विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी का भी कहना है कि मध्यप्रदेश सहित पांचों राज्यों में कांग्रेस की ही पूर्ण बहुमत वाली सरकार बन रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved