- मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बोले प्रोजेक्ट शिवराज सरकार ने बनाया, कमलनाथ सिर्फ क्रेडिट लेने में जुटे
भोपाल। महाकाल लोक के दिव्य और भव्य स्वरूप के उद्धाटन के पहले ही श्रेय लेने की होड़ मची है। कांग्रेसी इस प्रोजेक्ट को कमलनाथ सरकार की देन बता रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि कमलनाथ ने साल 2019 में इस प्रोजेक्ट के लिए 300 करोड़ रूपए मंजूर किए थे। कांग्रेस के दावों पर मप्र के राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस सोते-सोते जागने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक कॉरिडोर के निर्माण के लिए 700 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली कैबिनेट में मंजूर हुआ था।
सच्चाई यह है कि कॉरिडोर के निर्माण में कांग्रेस का कोई योगदान नहीं है, यह सारा प्रयास प्रदेश की भाजपा सरकार का है। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कॉरिडोर का शुभारंभ करने आ रहे हैं, जिस वजह से प्रदेश ही नहीं देश-विदेश में भी इसकी चर्चा हो रही है। इस वजह से कांग्रेस झूठा श्रेय लेने के चक्कर में अनर्गल प्रचार कर रही है। भाजपा ही देश की एकमात्र पार्टी है, जिसने सनातन परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश-प्रदेश के धार्मिक स्थलों का विकास एवं उन्नयन तथा जीर्णोद्वार करने और नए कॉरिडोर बनाने का काम किया है। यह सभी कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हिंदुत्व की परंपरा को आगे बढ़ाने वाली पार्टी है।