भोपाल। प्रदेश में धार जिले के कारम बांध (karam dam) को फोड़कर खाली करने के बाद सियासत शुरू हो गई है। दो दिन पहले एक ओर जहां पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) कांग्रेसियों की फौज लेकर धार जिले की धरमपुरी (Dharampuri) तहसील पहुंचे तो वहीं अब आम आदमी पार्टी भी इस मामले में कूंद गई है।
आपको बता दें कि ध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) में कारम नदी (Karam river) पर निर्माणाधीन कारम सिंचाई परियोजना के बांध (Dam of Karam Irrigation Project) से जल रिसाव के कारण तीन दिन पहले उपजा संकट अब पूरी तरह टल गया है। यहां युद्धस्तर पर कार्य करते हुए समानांतर नहर बनाकर बांध से अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है।
आप के प्रवक्ता हेमंत जोशी ने इस भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे न्यायलय कि शरण लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के इस्तीफे की मांग की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved