• img-fluid

    Politics : मध्य प्रदेश में बहनों का भाजपा और शिवराज के चेहरे पर भरोसा बढ़ा

  • August 31, 2023

    भोपाल। लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर भाजपा सरकार (BJP Government) की वापसी का रोडमैप तैयार करती दिख रही है. प्रदेश में लगभग पांच करोड़ 40 लाख मतदाता हैं. लाड़ली बहनों की पंजीकृत संख्या करीब एक करोड़ 25 लाख है और लगभग सभी मतदाता है. यानी कुल मतदाताओं का 25 फीसदी. ये 25 फीसदी शिवराज सरकार (Shivraj Government) को अगले चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें दिलवा सकती हैं.

    लाड़ली बहना के सामने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना है. भाजपा के एक हजार रुपये (अब 1250) के मुकाबले कांग्रेस ने 1500 रुपये देने का ऐलान किया है. बावजूद इसके जनता के बीच लाड़ली बहना की चर्चा ज्यादा है. इस बारे में राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जनता चेहरे पर भरोसा करती है, कागजी पुर्जों पर नहीं. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान वो चेहरा बन चुके हैं जिन पर जनता खासकर आर्थिक कमजोर और महिला वर्ग को बेहद भरोसा है. वे उन्हें वादा निभाने वाले अपने बीच के आदमी लगते हैं, जबकि कांग्रेस के कमलनाथ का सीधे जनता से कोई जुड़ाव नहीं है. वे एक उद्योगपति की छवि में कैद हैं. ऐसे में लाड़ली बहना के करीब एक करोड़ वोट शिवराज के चेहरे को मिलने की सम्भावना ज्यादा है. कांग्रेस की नारी सम्मान योजना कही भी इस दौड़ में नहीं दिख रही है.


    ‘लाड़ली बहना’ से मध्‍य प्रदेश में फिर से शिवराज सरकार की वापसी का यह है गणित

    – कुल 1 करोड़ 25 लाख लाड़ली बहनों का पंजीयन, इन्हें अब 1250 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.

    – 1 करोड़ 25 लाख में से आधे वोट भी यदि भाजपा को मिलते हैं तो ये होंगे करीब 50 लाख वोट होंगे.

    – 50 लाख वोट यानी कुल मतदाताओं का करीब 10 फीसदी.

    – इन 50 लाख वोट को यदि पिछले चुनाव के वोटिंग ट्रेंड्स 70 फीसदी मतदान से देखें तो ये आंकड़ा कुल मतदान का करीब 15 फीसदी होगा.

    – मध्यप्रदेश में भाजपा-कांग्रेस के बीच वोट परसेंटेज का अंतर एक से तीन फीसदी ही अब तक रहा है.

    – ऐसे में 15 फीसदी वोट की बढ़त मध्य्रपदेश में सरकार की करीब 30 से 35 फीसदी सीट में इजाफा करेगी.

    इस योजना को बारीकी से देखेंगे तो ये सिर्फ सवा करोड़ महिलाओं के वोट का मामला नहीं है. ये महिलाएं धीरे-धीरे करके मध्यप्रदेश भाजपा और ‘अपने भैया शिवराज ‘ की प्रचारक बन गई हैं. ये महिलाएं अपने परिवार और मिलने-जुलने वालों से भी भाजपा को वोट देने और उसकी नीतियों की तारीफ कर रही हैं. करीब एक फीसदी का अंतर प्रचार भी करेगा. साथ ही लाभांवित बहने भी चुनाव को लेकर उत्साहित नजर आ रही है.

    परिवार साथ आया तो 170 सीटें भी संभव

    लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित परिवार भी शिवराज और भाजपा को वोट देने का मन बनाता दिख रहा हैं. एक पूरा गरीब तबका जिसे इस योजना से काफी मदद मिली है उसने बीजेपी को वोट देने का मन बना लिया है. यानी एक लाड़ली बहना से करीब तीन वोट जुड़े हैं. यदि ये होता है तो भाजपा को 170 सीटें भी मिल सकती है. अब देखने योग्य होगा कि कांग्रेस इस योजना के कटाक्ष को जनता के बीच कैसे पेश करती है.

    Share:

    पहाड़ों में जमा पानी भाप बनकर पैदा कर रहा दरारें, विशेषज्ञों ने बताया इसे भूस्खलन का कारण

    Thu Aug 31 , 2023
    सोलन (solan) । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भले ही भारी बारिश का दौर कुछ थम गया है, लेकिन पहाड़ों से भूस्खलन (landslide) का सिलसिला जारी भी है और खतरा अभी बरकरार है। अतिवृष्टि के कारण पहाड़ इस बार पानी से लबालब हो गए हैं। अब पहाड़ों में रिसा पानी धूप से तापमान बढ़ने पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved