नई दिल्ली । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से नोट (Rupee) पर लक्ष्मी और गणेश (laxmi and ganesh) की तस्वीर (picture) की मांग किए जाने के बाद इस पर सियासत तेज हो गई है। अब इसमें कांग्रेस (Congress) की भी एंट्री हो गई है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने केजरीवाल को जवाब देते हुए पूछा है कि नए सीरीज के नोटों पर आंबेडकर (Ambedkar) की तस्वीर क्यों ना हो? उन्होंने सुझाव दिया कि नोट पर एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर हो तो दूसरी तरफ संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की तस्वीर होनी चाहिए।
मनीष तिवारी ने अरविंद केजरीवाल की ओर से नोट पर ‘लक्ष्मी गणेश’ की तस्वीर की मांग किए जाने की न्यूज को शेयर करते हुए पहले तो आम आदमी पार्टी के संयोजक से सवाल किया और फिर सुझाव दिया। मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, ”नए सीरीज के नोटों पर डॉ. बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर क्यों ना हो? एक तरफ महान महात्मा गांधी और दूसरी तरफ डॉ. आंबेडकर। अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक का अद्वितीय साथ जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे।”
गौरतलब है कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार और पीएम मोदी से मांग की कि नए नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाई जाए। उन्होंने भरोसा जताया कि ऐसा करने से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी और डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट थम जाएगी। इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए केजरीवाल की ओर से दिए गए इस सुझाव पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने पलटवार किया। दोनों दलों ने कहा कि गुजरात चुनाव की वजह से केजरीवाल हिंदुत्व कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved