img-fluid

CM मोहन यादव के गोवर्धन पूजा के आदेश पर सियासत, कांग्रेस बोली- ‘सड़कों पर घूम रहीं गाय…’

November 01, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जन्माष्टमी, दशहरा और शस्त्र पूजन के बाद राज्य सरकार (State Goverment) अब गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) का त्योहार भी मनाएगी. इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम सरकार द्वारा आयोजित किए जाएंगे. प्रदेश के सभी संभाग, जिले, तहसील व गांवों में गौशालाओं में गोवर्धन पूजा के लिए शासकीय कायक्रमों का आयोजन होगा. वहीं अब इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने सीएम के फैसले पर सवाल उठाए हैं.

इसमें मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) समेत प्रदेश के मंत्री और विधायकों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे. इसी को लेकर सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा गोवर्धन पूजा भी करेंगे, भाई दूज भी मनाएंगे यह परंपरा आपसी संप्रदाय सौभाग्य का त्यौहार है सब मिलकर मनाएंगे.


वहीं मोहन यादव सरकार के गोवर्धन पूजन के आदेश पर भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने ऐतराज जताया है. उन्होंने सीएम मोहन यादव के गोर्वधन पूजन के आदेश को बचकाना निर्णय बताया है. आरिफ मसूद ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को अपनी तरफ से ऐसे आयोजन की आवश्यकता क्या है. मंत्रियों को क्यों निर्देशित किया गया है कि वह गोवर्धन और शस्त्र पूजन करें. यह हमेशा से होता आ रहा है और सरकार यदि इतनी ही हितेषी है तो सड़कों पर गाय हैं उनकी व्यवस्था करें.

आरिफ मसूद के अलावा सीएम मोहन यादव के इस फैसले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि क्या अब सिर्फ मुख्यमंत्री मोहन यादव के कहने पर ही गोवर्धन पूजा होगी. ये पूजा सदियों से गोवर्धन पूजा मनाई जाती चली आ रही है और इस बार भी मनाई भी जाएगी.

Share:

इंदौर छत्रीपुरा क्षेत्र में दो पक्षों में हुआ विवाद, पथराव के बाद मौके पर गाड़ियों में हुई जमकर तोड़फोड़

Fri Nov 1 , 2024
इंदौर। इंदौर (Indore) के छत्रीपुरा इलाके (Chhatripura Area) में दिवाली (Diwali) के दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह विवाद पटाखे फोड़ने (Bbursting Crackers) को लेकर हुआ! इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद के बाद आमने-सामने की भिड़ंत में सड़क पर खड़ी हुई गाड़ियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved