भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बरनोल (Burnol) को लेकर राजीति जारी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग के बाद कांग्रेस के एक नेता ने यहां मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ‘‘जलन नाशक’’ बरनॉल क्रीम ही भेज दी।
सलूजा ने कहा कि मरहम की ट्यूबों को एक ई-कॉमर्स साइट के जरिए भेजा गया है. सलूजा ने कहा, ‘उनमें से एक ट्यूब सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से है क्योंकि मिश्रा की नजर उनके पद पर थी वहीं एक अन्य ट्यूब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से है, क्योंकि मिश्रा उनके प्रति आसक्त हैं और लगातार उनके बारे में बात करते है। दूसीर तरफ प्रदेश भाजपा के सचिव राहुल कोठारी ने भी कहा कि कांग्रेस की एक हल्की हरकत है। कोठारी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की ओछी हरकत है। विपक्षी दल हमें बताए कि कमलनाथ को किस तरह के मरहम की जरुरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved