img-fluid

अन्ना विश्वविद्यालय दुष्कर्म मामले पर राजनीति तेज, राज्यपाल से मिले फिल्म अभिनेता विजय

December 30, 2024

चेन्नई। तमिलनाडु के अन्ना विश्वविद्यालय में छात्रा से हुए दुष्कर्म के मामले में राजनीति तेज हो रही है। अब इस विवाद में फिल्म अभिनेता और तमिलगा वेत्री कषगम पार्टी के प्रमुख विजय दलपति की भी एंट्री हो गई है। विजय दलपति ने सोमवार को राज्यपाल आरएन रवि से मुलाकात की। अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में 23 दिसंबर को एक छात्रा से दुष्कर्म की घटना घटी, जिसके बाद पूरे तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच के लिए पुलिस की चार विशेष टीमें बनाई गई हैं।


टीवीके प्रमुख दलपति विजय ने अन्ना विश्वविद्यालय की घटना को बेहद चौंकाने वाला और दर्दनाक बताया। विजय ने बीते बुधवार को घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था। विजय ने लिखा कि ‘पुलिस ने बताया है कि दुष्कर्म का आरोपी पकड़ा गया है। मैं तमिलनाडु सरकार से अपील करता हूं कि वे कानून के मुताबिक दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और न्याय सुनिश्चित करें। घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।’ विजय ने सुझाव दिया कि संवेदनशील इलाकों में निर्भय फंड के जरिए स्मार्ट पोल्स लगाए जाएं, जिनमें आपात बटन, सीसीटीवी कैमरे और टेलीफोन की सुविधा मिले। विजय ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए पर्याप्त शौचालयों का निर्माण कराने, महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने वाली मोबाइल एप्स लॉन्च करने और आपातकालीन हॉटलाइन बनाने का भी सुझाव दिया।

Share:

MP: 25 हजार नकदी सहित आटा-चावल और चॉकलेट चुरा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात

Mon Dec 30 , 2024
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा (Chhindwara) शहर के सत्यम शिवम कॉलोनी की मुख्य सड़क पर भाजपा जिलाध्यक्ष (BJP District President) के निवास के ठीक सामने चोरी की वारदात (Theft Case) सामने आई है। अज्ञात चोर यहां सेंट्रल मार्ट नामक किराना शॉपिंग स्टोर से हजारों का माल समेट ले गए। चोरों ने नकदी के साथ यहां से आटा-चावल, चॉकलेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved