img-fluid

जम्‍मू-कश्‍मीर में सियासत तेज, 24 जून को PM Modi करेंगे सर्वदलीय बैठक, फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को भी न्‍योता

June 19, 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 24 जून को जम्मू-कश्मीर (J&K) की सभी राजनीतिक पार्टियों (all Political parties meeting)के साथ दिल्ली में बैठक करेंगे. इसके लिए पीएम मोदी (PM Modi)की ओर से J&K के सभी नेताओं को निमंत्रण (Invitation) भेजा गया है. बताया गया कि जम्मू-कश्मीर के सभी राजनेताओं को फोन पर निमंत्रण मिला है.
केंद्रीय गृह सचिव ने 24 जून को पीएम आवास पर बैठक में भाग लेने के लिए फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) समेत जम्मू-कश्मीर के नेताओं से संपर्क किया है. जिन 14 नेताओं को बुलाया गया है, उन्हें कोरोना निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट देने को कहा गया है.



‘जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी’ को भी 24 जून को भी दिल्ली में दोपहर 3 बजे होने वाली सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया गया है. छोटी पार्टियों के अलावा मुख्यधारा की पार्टियों के अध्यक्षों और जम्मू-कश्मीर के सभी पूर्व सीएम को भी आमंत्रित किया गया है. कम्युनिस्ट विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी को भी बैठक के संबंध में भारत सरकार के गृह सचिव का फोन गया है.
नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि मुझे केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के सभी दलों की बैठक का न्योता भी मिला है. वहीं, जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि उन्हें भी 24 जून को होनी वाली सर्वदलीय बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है.
महबूबा मुफ्ती ने भी पुष्टि की है कि सर्वदलीय बैठक के लिए उनके पास फोन आया था. उन्होंने कहा “मीटिंग में जाने का मैंने अभी फैसला नहीं किया है. मैं अपनी पार्टी के सदस्यों से चर्चा करके आखिरी फैसला लूंगी.”
सूत्रों के मुताबिक, गृह सचिव ने कांग्रेस के तीन नेताओं में से एक तारा चंद को भी बैठक में आने का न्योता दिया है. हालांकि बताया जा रहा है कि ताराचंद ने गृह सचिव से कहा है कि वे नहीं आ सकते क्योंकि टीकाकरण के बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं. उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में साल 2019 में आर्टिकल-370 को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के करीब दो साल बाद मोदी सरकार की ओर से बड़ी और महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. पीएम मोदी 24 जून को मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे.

Share:

यूपी विधानसभा की तैयारियों में जुटी भाजपा, हर महीने PM Modi जाएंगे उत्‍तर प्रदेश!

Sat Jun 19 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना(Corona) के कारण उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) से शारीरिक रूप से दूर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अब संभवत: हर महीने वहां मौजूद होंगे। जाहिर तौर पर इसे आगामी विधानसभा चुनाव (upcoming assembly elections) से भी जोड़कर देखा जाएगा। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) खुद अपने संसदीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved