img-fluid

दिल्ली के CM केजरीवाल की बेल पर मध्य प्रदेश में राजनीति, कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी रार

September 13, 2024

भोपाल: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की है. प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh) अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कहा कि सीएम केजरीवाल को जमानत (Bail) मिली यानी न्याय अभी जिंदा है. वहीं, एमपी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने कहा कि बेल मिलने का मतलब यह थोड़ी है कि उनको आरोप पर क्लीनचिट मिली है, यह तो संवैधानिक व्यवस्था है.


खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार को रोकने की बात करते थे, खुद भ्रष्टाचार में अंदर चले गए. इससे ज्यादा शर्मसार करने वाली और क्या बात होगी कि आम आदमी पार्टी का हर एक नेता जुर्म कर रहा है और अनर्गल बातें भी कर रहा है.”

वहीं, सवाल पूछे जाने पर कि आम आदमी पार्टी केंद्रीय मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांग रही है, इसके जवाब में विश्वास सारंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी गलती को छिपाने के लिए इस तरह राजनीति प्रपंच अपना रही है. अरविंद केजरीवाल को अभी बेल मिली है. जब क्लीनचिट मिल जाए, तब बात करेंगे.

शराब नीति से जुड़े सीबीआई केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज (शुक्रवार 13 सितंबर) जमानत मिल गई है. अरविंद केजरीवाल 177 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे. इससे पहले 10 मई को 21 दिन की अंतरिम जमानत पर सीएम केजरीवाल बाहर आए थे.

Share:

लेह लद्दाख की बर्फीली चोटियों पर सेना के लिए 'पीक पॉड्स', जानें क्या है खास

Fri Sep 13 , 2024
नई दिल्ली: Peak Pods: हिमालय और लेह-लद्दाख की बर्फीली चोटियों पर तैनात भारतीय सेना के जवान माइनस 40 डिग्री में भी सीमा प्रहरी बनकर डटे रहते हैं. अब इन जवानों को कठिन मौसम से बचाने के लिए ‘पीक पॉड्स’ विकसित किए गए हैं. ‘पीक पॉड्स’ माइनस 40 डिग्री की ठंड जैसे हालातों में जवानों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved