कोलकाता। भाजपा के महासचिव व बंगाल चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि केन्द्र ने कोरोना वॉरियर्स के लिए वैक्सीन के टीके भेजे थे, लेकिन ममता बनर्जी के गुंडों ने टीकों को लूट लिया और अपने कार्यकर्ताओ को लगवा दिया।
हेल्थ वर्कर्स का आरोप-टीका नहीं लगाया गया
टीएमसी के नेताओं ने पहले दिन वैक्सीन लगवा ली। वहीं, हेल्थ वर्कर्स का आरोप है कि उन्हें वैक्सीन लगवाने तो बुलाया गया, लेकिन लगाई नहीं गई। बर्धमान मेडिकल कॉलेज की एक नर्स का कहना था कि उन्हें सुबह 9.00 बजे ही सेंटर पर बुला लिया गया था। वे समय से भी पहुंचे, लेकिन वैक्सीन नहीं लगाई गई। दूसरी तरफ, जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रणब राय का यह कहना रहा कि वैक्सीन लगवाने वाले पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव अलग अस्पतालों में पेशंट-वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े हुए हैं।
कैलाश विजयवर्गीय ने घटना को लूट करार दिया
मामले को देखते हुए पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना को सीधे लूट का नाम दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, कोरोना टीके की लूट हई है। पीएम ने कोरोना योद्धाओं, स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइनर्स के कार्यकर्ताओं के लिए नि:शुल्क टीका भेजा। लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी के विधायकों, गुंडों ने जबरदस्ती टीके लगवा लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved