डेस्क: चुनाव आयोग आज किसी भी समय लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर मजबूती से चुनाव प्रचार के लिए अपील कर रहे है. इस बीच सोशल मीडिया पर सांसद व प्रत्याशी गणेश सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसपर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.
वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह कहते सुनाई दे रहे हैं, “कसर नहीं छोड़ना हैं, मुश्किल से 50-60 दिन मिलेंगे, इसलिए इन 50-60 दिनों में अपना लक्ष्य अर्जुन की उस मछली की आंख की तरह ही होना चाहिए. हम बूथ कैसे जीते, साम-दाम-दंड-भेद-अस्त्र-शस्त्र जो भी चलाना पड़े. बूथ जीतना है. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है.” इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्रान किया कि घर-घर जाएंगे और मोदी के नाम की अलख जगाएंगे, कमल को वोट दिलाएंगे.
सतना सांसद एवं बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह के उचेहरा में दिए भाषण पर सियासत गरमा गई है. उनके भाषण पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सांसद गणेश सिंह वोट के खातिर लोगों को उकसा रहे हैं. वो उपद्रव करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे है.
बता दें कि गणेश सिंह को बीजेपी ने एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है. इससे पहले 1993 में गणेश सिंह जनता दल की टिकट विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके है. जिसमें उनकी हार हुई थी. वहीं साल 2004 में गणेश सिंह पहली बार सांसद बने थे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 2 लाख 31 हजार 473 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने उन्हें सतना सीट से 2023 में विधानसभा चुनाव भी लड़वाया था, लेकिन वे 4400 वोट से हार गए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved