• img-fluid

    उज्जैन में नाबालिग से रेप मामले से गरमाई सियासत, शिवराज सरकार पर भड़के सुरजेवाला ने कह दी ये बड़ी बात

  • September 27, 2023

    उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 वर्ष नाबालिग लड़की के रेप के बाद खून से लथपथ अवस्था में मिलने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. इस मामले पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि उज्जैन की घटना ने देश की आत्मा को शर्मसार कर दिया. 12 वर्ष की एक बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ. बच्ची अर्धनग्न हालत में घंटों तक घूमते हुए देखी गई, उसके शरीर से खून का रिसाव होता रहा.

    उन्होंने कहा ”मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है? शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी को उल्लास मनाने से फुरसत मिले तब तो वे मध्य प्रदेश की बेटियों की चीख सुन सकेंगे. शिवराज सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए. उस बेटी ने कहा कि उसकी मां के साथ भी गलत हुआ. सरकार सोई हुई है. इन दरिंदों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए.”


    क्या हुआ था मामला
    मंगलवार (26 सितंबर) को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बारनगर इलाके में एक 12 वर्षीय लड़की को सड़कों पर खून से लथपथ पाया गया. रेप के बाद अर्धनग्न और लहूलुहान हालत में एक 12 साल की लड़की घर-घर जाकर मदद मांगती रही. लोग उसे घूरते रहे लेकिन मदद करने से इनकार कर दिया. जब वह मदद के लिए उसके पास आई तो एक आदमी को उसे भागते हुए देखा गया. लड़की बमुश्किल अपना कपड़ा ढककर सड़कों पर भटकती हुई आखिरकार एक आश्रम में पहुंच गई. वहां एक पुजारी को यौन हिंसा का संदेह हुआ, उसने उसे तौलिये से ढक दिया और जिला अस्पताल ले गया. मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई.

    क्या कहना है एसपी सचिन शर्मा का
    नाबालिग लड़की से रेप मामले में उज्जैन एसपी सचिन शर्मा का कहना है, ”उज्जैन जिले के महाकाल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. जिसमें रेप की बात सामने आई है. मेडिकल में इसकी पुष्टि हो गई है.” लड़की की हालत गंभीर है, उसे इंदौर रेफर किया गया है. ऐसे में एसआईटी की एक बड़ी टीम बनाई गई है और हम सभी जगहों पर मामले की ट्रैकिंग कर रहे हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर उन्हें कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया पुलिस को इसकी जानकारी दें. यह घटना कहां हुई, हम अभी इसकी जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसका खुलासा करेंगे. उम्र के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं.”

    Share:

    चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव की सजा अवधि बढ़ाने की सीबीआई की अपील याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई आंशिक सुनवाई

    Wed Sep 27 , 2023
    रांची । चारा घोटाले में (In Fodder Scam) सजायाफ्ता (Convicted) लालू प्रसाद यादव की सजा अवधि (Laluprasad Yadav’s Sentence) बढ़ाने की (To Extend) सीबीआई की अपील याचिका पर (On CBI’s Appeal Petition) बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में (In Jharkhand High Court) आंशिक सुनवाई हुई (Partial Hearing Held) । जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved