• img-fluid

    राजनीति कोई… ‘मेरे लिए यह एक वैचारिक लड़ाई’, अजित पवार की पत्नी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर बोलीं सुप्रिया सुले

  • February 19, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र के पवार परिवार(Pawar family of Maharashtra) में रार जारी है। अटकलें हैं कि पवार परिवार का गढ़ कहे जाने वाले बारामती से शरद पवार (Sharad Pawar from Baramati)के बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule)के सामने उपमुख्यमंत्री अजित की पत्नी सुनेत्रा चुनाव (Deputy Chief Minister Ajit’s wife Sunetra election)लड़ सकती हैं। खबर है कि इसे लेकर बारामती सांसद और सीनियर पवार की बेटी सुप्रिया सुले का कहना है कि राजनीति बच्चों का खेल नहीं है।


    सुले से जब इन अटकलों के बारे में पूछा गया कि अजित पवार बारामती से अपनी पत्नी को उनके खिलाफ खड़ा कर सकते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, यह एक वैचारिक लड़ाई है। इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है। (शरद) पवार साहब एक निश्चित विचारधारा के लिए खड़े हुए हैं और हम उसके लिए प्रतिबद्ध हैं। यह पारिवारिक लड़ाई कैसे हो सकती है।’

    उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कल (शनिवार को) कहा था कि अगर उनके पास कोई मजबूत उम्मीदवार है तो मैं उससे बहस करने को तैयार हूं। वे विषय, समय और स्थान तय कर सकते हैं। मैं तैयार हूं।’

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुले ने कहा, ‘राजनीति में कोई रिश्ते नहीं होते, लेकिन जिम्मेदारियां जरूरी हैं। मैं रिश्ते और अपने काम को नहीं मिलाती हूं। यह विचारधारा की लड़ाई है। लोगों को मेरिट के आधार पर मुझे वोट देना चाहिए।’

    अजित पवार किसी का नाम लिए बिना शरद पवार और सुप्रिया सुले पर पिछले कुछ दिन से तीखा हमला कर रहे हैं। उन्होंने हाल में कहा था कि संसद में भाषणों के लिए पुरस्कार मिलने से विकास कार्य नहीं होते।

    Share:

    किसान आंदोलन: शंभू बॉर्डर पर लगातार बढ़ रहा किसानों का जमावड़ा, दिल्ली कूच को आमादा

    Mon Feb 19 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। शंभू सीमा (Shambhu border) पर किसानों का जमावड़ा (Crowd of farmers increasing) लगातार बढ़ रहा है। नए जुड़ने वाले किसानों में युवा ज्यादा हैं। रविवार को किसान आंदोलन (Farmer movement) के छठे दिन बार्डर पर माहौल शांतिपूर्ण रहा, लेकिन शाम को उत्साह में कुछ नौजवानों ने रस्सी फांद कर आगे जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved