img-fluid

महंगी बिजली के करंट से सियासत, कांग्रेस बोली- दारू सस्ती, बिजली महंगी, अजब-गजब है एमपी

April 01, 2022

भोपाल: मध्य प्रदेश नियामक आयोग ने बिजली की दरों में 2.64 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. नई दरें 8 अप्रैल से लागू हो जाएंगी. आयोग के इस फैसले का असर सबसे ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. वहीं बिजली की दरें बढ़ाने के फैसले पर सियासत भी शुरू हो गई है. दरअसल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार को निशाने पर लिया है.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि अप्रैल में दारू सस्ती और बिजली महंगी मिल रही है. एमपी अजब-गजब है. जनता महंगाई से त्रस्त है, अब बिजली का झटका भी जनता को दिया जा रहा है. गरीब को आत्महत्या की ओर अग्रसर कर रहे हैं. शराब सस्ती कर प्रदेश के लोगों को नशे में धकेल रहे हैं. अब प्रदेश में बिजली कंपनी के लोग जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं.


बता दें कि मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों ने नए वित्तीय वर्ष के लिए कुल 48 हजार 874 करोड़ रुपए की जरूरत बताई थी. मौजूदा बिजली दर के हिसाब से तय लक्ष्य में 3,916 करोड़ रुपए कम पड़ रहे थे. बिजली कंपनियों की मांग थी कि बिजली की दरों में 8.71 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाए. हालांकि सरकार ने फिलहाल 2.64 फीसदी की दर से बढ़ोत्तरी की है.

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में सरकार ने नई शराब नीति लागू की है, जिसके तहत 1 अप्रैल से राज्य में शराब पर 10 फीसदी एक्साइज ड्यूटी कम की गई है, जिससे राज्य में शराब की कीमतों में गिरावट आई है. इसके अलावा सरकार ने लोगों को बार लाइसेंस लेने की भी अनुमति दे दी है. बस लोगों को इसके लिए 50 हजार रुपए की लाइसेंस फीस का भुगतान करना होगा.

Share:

MBBS कोर्स में बड़ा बदलाव, स्टूडेंट गांव को लेंगे गोद; 'चरक शपथ' भी होगी जरूरी

Fri Apr 1 , 2022
नई दिल्ली: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने अंडर ग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम में योग्यता आधारित मेडिकल एजुकेशन के इम्लिमेंटेशन के लिए एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कोर्स की शुरुआत में स्टूडेंट्स के लिए महर्षि चरक शपथ की सिफारिश की गई है. इसमें ये भी कहा गया है कि MBBS स्टूडेंट्स को गांव को गोद लेना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved