पटना (Patna) । लैंड फॉर जॉब (land for job) के नाम से मशहूर जमीन के नौकरी घोटाले (job scams) में लालू यादव (Lalu Yadav) और उनके परिजनों के नाम की संपत्ति जब्त किए जाने पर बिहार (Bihar) में राजनीति (Politics) तेज हो गई है। सोमवार को ईडी ने इस मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), राबड़ी देवी (Rabri Devi) समेत उनके परिवार के अन्य सदस्यों और संबंधियों के नाम से अर्जित कई संपत्तियों को जब्त किया। इस पर आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला बोला। मनोज झा ने ईडी द्वारा लालू प्रसाद की संपत्ति अटैच किए जाने पर कहा कि संपत्ति अटैच करने से बीजेपी को कुछ हासिल नहीं होगा।
सोमवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि जिस दिन जिस व्यक्ति विशेष के सेवा विस्तार पर सवाल उठाए गए थे, उस दिन हमें पूरा पता था कि इसका उद्देश्य क्या है। इंडिया नाम का जो समूह इक्कठा हुआ है, इसको किसी प्रकार अव्यवस्थित करो। उन्होंने कहा कि अधिकारी भी जाएंगे और उनके आका भी जाए़ंगे, क्योंकि रथ का पहिया पलट चुका है।
मनोज झा ने कहा कि आपके पास मात्र 45 दिन है, हमें पता है कि 45 दिनों में बिहार और बंगाल के गली-गली में जाएंगे। लेकिन सिवा इसके कि पांच करोड़ – छह करोड़ के नैरेटिव गढ़ने के अलावा शून्य बंटा सिफर ही आने वाला है। राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि सब कुछ लोग देख रहे हैं। एक लक्ष्मण रेखा है, जैसे ही उसे लांघा, हम कौन सी रेखाएं लांघेंगे शायद आपको पता नहीं।
उधर बीजेपी के वरीय लीडर और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लालू यादव को भ्रष्टाचार का कर्णधार बताया। उन्होंने कहा है कि पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा है। जनता 2019 के संसदीय चुनाव में जीरो पर आउट कर चुकी है। अब 2024 में राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा। जनता जान चुकी है कि नौकरी के बदले जमीन घोटाला में पूरा परिवार लिप्त है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved