नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कैबिनेट गठन (Cabinet formation) को लेकर बने सस्पेंस के बीच डिप्टी सीएम (deputy cm) अजित पवार (Ajit pawar) ने गुरुवार को और एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की. इस दौरान उनकी सांसद पत्नी सुनेत्रा पवार, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल सहित पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे.
सभी नेताओं ने शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. यह मुलाकात पवार के 6 जनपद आवास, दिल्ली में हुई. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने शरद पवार को शुभकामनाएं दी. शरद पवार 85 साल के हो गए हैं. अजित पवार ने कहा कि मुलाकात के दौरान परिवारिक बातचीत के साथ- साथ सियासी बातचीत भी हुई.
बुधवार रात को शाह और नड्डा से मिले थे अजित पवार
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद भी अभी तक कैबिनेट का गठन नहीं हो सका है. महायुति में शामिल शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी की निगाहें मंत्रालयों के बंटवारे पर हैं. इसको लेकर बुधवार रात को दिल्ली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर एक अहम बैठक की.
सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस की बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ महायुति सरकार में शामिल दलों के बीच पोर्टफोलियो आवंटन को लेकर चर्चा हुई. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार 14 दिसंबर को हो सकता है. भाजपा नेता ने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को गृह विभाग नहीं मिलेगा और राजस्व विभाग भी आवंटित किए जाने की संभावना नहीं है.
चुनाव में किया था शानदार प्रदर्शन
अजित पवार की पार्टी ने 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 20 नवंबर को हुए चुनावों में 59 सीटों में से 41 सीटें जीतीं. यह 2024 के लोकसभा चुनावों में एनसीपी के खराब प्रदर्शन के बिल्कुल विपरीत था, जिसमें पार्टी को राज्य में लड़ी गई चार सीटों में से केवल एक सीट मिली थी. अजित पवार ने अपने भतीजे और एनसीपी (सपा) उम्मीदवार युगेंद्र पवार को बारामती से एक लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया.
6 दशकों से सियासत में हैं पवार
वहीं शरद पवार का का आज जन्मदिन है. 12 दिसंबर 1940 को बारामती, पुणे में जन्मे शरदपवार गोविंदराव पवार और शारदाबाई पवार के ग्यारह बच्चों में एक हैं. पुणे जिले के बारामती शहर से ताल्लुक रखने वाले शरद पवार 1960 से राजनीति में सक्रिय हैं. बीते 6 दशकों के दौरान महाराष्ट्र की सियासत उनके आसपास ही घूमती रही है और इसलिए उन्हें राज्य की राजनीति का चाणक्य भी कहा जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved