सातारा। महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर से बदल रही है। चाचा-भतीजा मतलब शरद पवार और अजित पवार (Sharad Pawar and Ajit Pawar) की जोड़ी महाराष्ट्र (MH) की सियासत में एक बार फिर से देखने को मिल सकती है। तस्वीरें तो शायद इसी ओर इशारा कर रही है। जी हां.. एक बार फिर से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार सातारा में एक ही मंच पर नजर आए।
दरअसल छत्रपति शिवाजी कॉलेज, सातारा में ‘रयत शिक्षण संस्था’ की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता शरद पवार ने की। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी शामिल हुए। हद तो तब हो गई, जब शरद पवार और अजित पवार अगल-बगल वाली सीट पर बैठे दिखाई दिए। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई।
छत्रपति शिवाजी कॉलेज, सातारा में ‘रयत शिक्षण संस्था’ की प्रबंध समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। शरद पवार ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा एक मासिक पत्रिका ‘रयत’ की शुरुआत की जाएगी, जिसमें शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, साहित्य, खेल, सामाजिक मुद्दे, कला, संस्कृति और वैश्विक विषयों पर जानकारीपूर्ण लेख प्रकाशित किए जाएंगे। इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स और 3डी प्रिंटिंग जैसे आधुनिक तकनीकी विषयों पर कोर्स शुरू करने का निर्णय भी लिया गया है. सातारा में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना का भी एलान किया गया। शरद पवार ने कहा, “इन दूरदर्शी पहलों को लागू करने के लिए मैं प्रबंध समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved